पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है ज्यादा टेस्टिंग से कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है. जितनी ज्यादा टेस्टिंग होगी, उतने ही ज्यादा संक्रमण को रोका जा सकेगा. सीएम केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार साझा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 523 कोरोना के मरीज हैं जिनमें से 25 आईसीयू में और एक वेन्टिलेटर पर है. उन्होंने उन सभी के स्वस्थ होने की कामना भी की. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत भी कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
आज का हैल्थ बुलेटिन- देश में कोरोना से 109 मौत, पिछले 24 घंटे में 693 नए संक्रमित मामले
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार ने एक लाख टेस्टिंग किट के आॅर्डर किए हैं. कल या परसो तक 27 हजार किट मिल जाएगी और उसके बाद टेस्टिंग में तेजी आएगी. वर्तमान में एक अप्रैल के बाद से प्रतिदिन 500 टेस्टिंग की जा रही है. जैसे ही किट आ जाएंगी, प्रतिदिन एक हजार टेस्टिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा टेस्टिंग होगी, उतना ही कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिलेगी. वहीं दिल्ली सीएम ने जमातियों को कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में 523 कोरोना मरीज हैं जिनमें से 330 मरकज के हैं. इससे दिल्ली में मरीजों के आंकड़े कई गुना बढ़ गए हैं. बता दें कि शनिवार रात भी दिल्ली की 16 मस्जिदों में से 800 से अधिक जमाती मिले हैं जिनकी जांच होना अभी बाकी है. 25 हजार से अधिक जमाती क्वारंटीन है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. अब तक 14 लाख लोगों को भोजन कराया जा रहा है और 71 लाख परिवारों को राशन मिल चुका है. कल से 421 स्कूलों में भी राशन पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि सबसे लिए राशन पानी का इंतजाम किया गया है. कल से बिना राशनकार्ड वालों को भी राशन सुलभ कराया जाएगा. केंद्र इसमें पूरा सहयोग कर रहा है. अगर राशन खत्म हो भी गया तो केंद्र से और लेंगे लेकिन किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे.
लॉक डाउन खत्म होने के सात दिन पहले तक देशभर में दोगुनी तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
बता दें, दिल्ली में इस समय 523 कोरोना के संक्रमित मरीज मौजूद हैं जिनमें से 500 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं. 7 की मौत हो चुकी है जबकि 16 ठीक होकर घर जा चुके हैं. 26 की हालात ज्यादा खराब है. वहीं 450 से अधिक जमातियों को देखरेख में रखा गया है. गौतलब है कि अरविंद केजरीवाल बार बार पीपीई किट न होने की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि पीपीई किट न होने के चलते टेस्टिंग में दिक्कतें आ रही है.