पॉलिटॉक्स ब्यूरो. हैदराबाद एनकाउंटर पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- मैं सीजेआई के बयान से सहमत हूं, हैदराबाद एनकाउंटर है जांच का विषय कि क्या वाकई आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया था, न्यायपालिका पर हमें भरोसा करना चाहिए, लेकिन ऐसे अपराध के अपराधियों को सख्त सजा भी मिलनी चाहिए.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के नए भवन के उदघाटन समारोह में जोधपुर पधारे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की घटना की आलोचना करते हुए कहा था कि, “मैं नहीं समझता हूं कि न्याय कभी भी जल्दबाजी में किया जाना चाहिए, मैं समझता हूं कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो ये अपना मूल स्वरूप खो देता है”. उन्होंने कहा कि न्याय को कभी भी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए.
बता दें कि हैदराबाद की एक महिला चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. इस कांड के चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया था. रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर शादनगर के पास चटनपल्ली में पुलिस से ये आरोपी हथियार छीनने की कोशिश के बाद भाग रहे थे. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में ये चारों आरोपी मारे गए. पुलिस ने कहा कि दुष्कर्म की रात मौका-ए-वारदात का क्राइम सीन रिक्रिएशन के लिए वो इन आरोपियों को लेकर वहां गई थी.
Politalks Bureau. Big statement of Sachin Pilot on Hyderabad encounter, said- I agree with the statement of CJI, Hyderabad encounter is the subject of investigation whether the accused really attacked the police, we should trust the judiciary, but the perpetrators of such crime are strict Punishment should also be met.
It is noteworthy that in the inauguration ceremony of the new building of the High Court, Supreme Court Chief Justice Sharad Arvind Bobde of Jodhpur criticized the incident of killing of Hyderabad gang rape accused in the encounter, saying, “I do not think that justice ever It should be done in a hurry, I understand that if justice is done in retaliation, then it loses its original form “. He said that justice should never take the form of revenge.
Please tell that she was murdered after gang-raping a female doctor in Hyderabad. The four accused in the scandal were killed by the police in an encounter on Friday. According to the report, the accused were running away from the police in Chatanapalli near Shadnagar, about 50 km from Hyderabad, after trying to snatch the weapon. During this, all four accused were killed in police action. Police said that she had gone there with the accused for recounting the crime scene of the murders.