अखिलेश यादव ने पत्रकारों पर करवाई क्रॉस FIR, पहले यादव और 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई FIR

आरोप है कि अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की, इस दौरान एक पत्रकार घायल होकर गिर गया, पत्रकार ने जब अखिलेश से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने गुस्से में पत्रकारों पर सत्ता पक्ष के लिए काम करने का आरोप लगा दिया

Img 20210313 Wa0279
Img 20210313 Wa0279

Politalks.News/UttarPradesh. बीते गुरुवार उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद की एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों-कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के बीच हुई मारपीट का मामला गरमा गया है. मुरादाबाद के थाने पकबारा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. यादव के खिलाफ पत्रकार से मारपीट के मामले में IPC की धारा 147, 342 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. तो वहीं, सपा के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों पर धारा 160/341/ 332/353/ 504/499/120 B के तहत दो नामजद पत्रकारों पर क्रॉस मुकदमा दर्ज करा दिया है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके साथियों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की गई और उन्हें बंधक बनाया गया. शिकायत में लिखा गया कि 11 मार्च को मुरादाबाद के एक होटल में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ पत्रकारों ने उनसे कुछ व्यक्तिगत सवाल पूछ लिए, जिससे खफा अखिलेश ने अपने गार्ड और साथियों को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उकसा दिया. आरोप है कि अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की. इस दौरान एक पत्रकार घायल होकर गिर गया. पत्रकार ने जब अखिलेश से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने गुस्से में पत्रकारों पर सत्ता पक्ष के लिए काम करने का आरोप लगा दिया.

यह भी पढ़ें: साक्षी महाराज ने किसान आंदोलनकारियों को फिर बताया आतंकवादी तो टिकैत को लेकर दिया ये बयान

दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के होटल हॉलीडे-इन में प्रेस कांफ्रेंस की थी. यहां एक पत्रकार के सवाल-जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे? इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस समाप्त हुई और कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अखिलेश यादव के सामने ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने अचानक मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया और होटल से खदेड़ने लग गए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. मीडियाकर्मियों पर हमले से पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिला था.

Google search engine

Leave a Reply