PM मोदी को लेकर CM गहलोत के बयान पर ओम माथुर का पलटवार- ‘गहलोत पहले खुद को ठीक करें…’

सांसद ओम माथुर ने कहा कि 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि पीएम अपना रास्ता बदल लें नहीं तो जनता बदल देगी,’ माथुर ने कहा कि 'गहलोत वरिष्ठ नेता हैं, लिहाजा उनके मुंह से इस तरह के शब्द ठीक नहीं, मुख्यमंत्री को रखनी चाहिए मर्यादा और ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करें तो ठीक रहेगा'

Ashok Gehlot And Om Mathur 1594551031 1200x675
Ashok Gehlot And Om Mathur 1594551031 1200x675

Politalks.News/Rajasthan. बीजपी से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘अशोक गहलोत पहले खुद को ठीक करें और ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करें तो ठीक रहेगा.’ सांसद ओम माथुर ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि पीएम अपना रास्ता बदल लें नहीं तो जनता बदल देगी.’ ओम माथुर ने कहा कि ‘अशोक गहलोत वरिष्ठ नेता हैं, लिहाजा उनके मुंह से इस तरह के शब्द ठीक नहीं.’ माथुर ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री को मर्यादा रखनी चाहिए.’

कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में तीसरे और चौथे एलायंस के रूप में आ गई
इसके साथ ही सांसद ओम माथुर ने कहा कि ‘बीजेपी और संघ दोनों अलग हैं. बीजेपी राजनीति जरूर करती है लेकिन कांग्रेस की तरह नहीं है जो रात को उठकर सपना आया और सुबह सरकारें बदल दीं.’ माथुर ने कहा कि ‘वो लोग जिन्होंने संविधान की हत्या करके आपातकाल लगाया और अशोक गहलोत तो खुद उसके गवाह रहे हैं, उन्होंने रास्ता बदलते हुए देखा है.’ माथुर ने कहा कि ‘रास्ता तो जनता ने कांग्रेस का बदल दिया है. जिससे कांग्रेस पार्टी आज पूरे देश में तीसरे और चौथे एलायंस के रूप में आ गई है.’ ओम माथुर ने कहा कि ‘आज देश में कहीं भी एलायंस पार्टियां कांग्रेस को साथ बिठाना ही नहीं चाहती.’

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिया राजस्थान को बड़ा झटका, मेमू रेल कोच फैक्ट्री सहित एक अन्य प्रोजेक्ट को साफ ना

अशोक गहलोत जी राहुल गांधी को दें ज्ञान
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओम माथुर ने कहा कि ‘पांच राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में कांग्रेस किस स्थिति में आ गई है, यह सबको पता है.’ माथुर ने कहा कि ‘अशोक गहलोत पहले खुद को ठीक करें और ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करें तो ठीक रहेगा.’ माथुर ने कहा कि ‘ऐसा कहा जाता है कि अशोक गहलोत का सोनिया गांधी और राहुल गांधी से सीधा संवाद है, तो गहलोत जी पहले अपने नेता राहुल गांधी को कुछ ज्ञान दें और उसके बाद दूसरों को ज्ञान देने की कृपा करें.’

पश्चिम बंगाल में बनेगी बीजेपी की सरकार
वहीं पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत स्थिति का दावा करते हुए राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने कहा कि ‘बंगाल में पार्टी का कार्यकर्ता मण्डल स्तर पर मजबूती से काम कर रहा है और वहां पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.’

Leave a Reply