कोरोना से एक भी मौत चिंता का विषय, ठीक हो रहे 80 फीसदी मरीज: स्वास्थ्य मंत्रालय

पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत जबकि एक हजार से अधिक संक्रमित आए सामने, स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 13.6 फीसदी, हर 6.2 दिनों में दोगुनी हो रही मरीजों की संख्या

Love Agarwal Heath Ministery
Love Agarwal Heath Ministery

पॉलिटॉक्स न्यूज/दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेली हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि देश में कोरोना से एक भी मौत बेहद चिंता का विषय है. इस महामारी से जल्दी से जल्दी निपटने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं. अब तक 13.6 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना के जितने भी मरीज हैं, उनमें से 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं. भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले काफी अच्छी है. वैक्सिन बनाने पर तेजी से काम हो रहा है.

मीडिया से रूबरू होते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 23 मौत हुई है जबकि 1007 नए मरीज सामने आए हैं. अब तक देशभर में 13387 कोरोना मरीज हैं और 437 की मौत हो चुकी है. इस बीच 1749 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है और ठीक होकर घर लौट चुके हैं. स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 13.6 फीसदी रहा है.

विभाग अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में 6.2 दिन में कोरोना मामलों की संख्या दोगुनी हो रही है जो पिछले कुछ दिनों के मुकाबले बेहतर है. कोरोना केस बढ़ने में भी 40 फीसदी की कमी देखी गई है. 80 फीसदी मरीज ठीक होकर जा रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना से एक भी मौत होना बेहद चिंताजनक है लेकिन भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी अच्छी है.

कोरोना संकट के बीच RBI ने फिर घटाई रिवर्स रेपो रेट, राहत देने की कोशिश

कोरोना पर नियंत्रण किए जाने की कोशिशों पर खुलासा करते हुए लव अग्रवाल ने बताया कि राज्यों को अब तक 5 लाख रैपिड किट दिए जा चुके हैं जबकि रैपिड किट बनाने पर तेजी से काम चल रहा है. मई तक 10 लाख नए रैपिड किट तैयार कर लिए जाएंगे. विभाग के संयुक्त सचिव ने बताया कि कोरोना संकट पर नियंत्रण पाने के लिए प्लाज्मा तकनीक से इलाज किया जा रहा है. एंटी वायरस ड्रग और बॉडीज पर भी काम हो रहा है. ऐसी वैक्सिन बनाने की भी कोशिश की जा रही है जो केवल 30 मिनिट में असर दिखाना शुरु करें.

विभाग सचिव ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए तेजी से काम करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही असरदार दवाईयों की उपलब्धता पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद (गुजरात) में कोरोना अस्पताल तैयार किया जा चुका है. कोविड-19 सेंटर्स बनाने पर भी तेजी से काम हो रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से दुनियाभर में 21 लाख से अधिक मरीज हैं जिनमें से 1.47 लाख लोगों की मौत वायरस संक्रमण से हो चुकी है. बात करें अमेरिका की तो यहां 34 हजार से अधिक की मौत कोरोना वायरस के चलते हो चुकी है जबकि 6.70 लाख से अधिक मरीज बताए जा रहे हैं. भारत वहां दवाईयां उपलब्ध करा रहा है.

Leave a Reply