प्रदेश में 355 नए केस आए सामने, 4 की हुई मौत, भरतपुर में फिर फूटा कोरोना बम 110 नए केस आए सामने

प्रदेश में पाॅजिटिव मरीजों का रिकवरी रेशो 75 प्रतिशत तक पहुंचा, पाॅजिटिव केसेज 11600 हैं तो पाॅटिजिव से नेगेटिव होने वाले भी 8569 हैं, प्रदेश में मृत्यु का प्रतिशत भी 2.5 प्रतिशत

Corona New1 1591077073
Corona New1 1591077073

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है. प्रदेश में मंगलवार को जहां रिकॉर्ड तोड़ 369 नए केस सामने आए वहीं बुधवार को 355 केस सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 214 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 241 संक्रमित कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए. बीते दिन प्रदेश में एक बार फिर से भरतपुर में एक दिन में सर्वाधिक 110 नए केस सामने आए. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2772 हो गई है जबकि प्रदेश में अब तक कुल 11600 केस सामने आ चुके है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 259 हो गई है.

प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य की सीमाओं पर आवागमन को नियंत्रित करने के निर्देश दिए है. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए बरती जा रही थोड़ी सख्ती भी आमजन के हित में है. मंत्री रघु शर्मा ने आमजन से इसमें भरपूर सहयोग करने की अपील की.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि पिछले 8 दिनों में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह भी जानी जा रही है. स्वयं विश्व स्वास्थ्य संगठन कह चुका है कि कोरोना की दवा या टीका अभी ईजाद नहीं हो सका है, ऐसे में केवल सावधानी ही बचाव है. मंत्री शर्मा ने कहा कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही बड़े संकट का कारण बन सकती है.

मंत्री शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा आमजन को मास्क लगाने, भीड़ में ना जाने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी रखने की अपील की जा रही है, इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. रघु शर्मा ने आगे कहा कि अनलाॅक-1 के बाद ऐसी लापरवाही स्वयं और राज्य के लिए खतरा बन सकती है. कोरोना से जुड़ सावधानी रखना आमजन के लिए जरूरी है. एक व्यक्ति कई लोगों को संक्रमित कर सकता है.

मंत्री रघु शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश में पाॅजिटिव मरीजों का रिकवरी रेशो 75 प्रतिशत तक जा पहुंचा है. यदि पाॅजिटिव केसेज 11600 हैं, तो पाॅटिजिव से नेगेटिव होने वाले भी 8569 भी हैं. प्रदेश में मृत्यु का प्रतिशत भी 2.5 प्रतिशत है. वहीं पाॅजिटिव केसेज के दोगुनी होने के दिन भी 22 हैं, जबकि राष्ट्रीय औसत 16 दिन ही है. सभी पैमानों पर देखा जाए तो हालात काबू में है. सरकार की मंशा है स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रहे इसके लिए थोड़ी सख्ती की है जो आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: ‘केंद्रीय नेताओं के कहने पर गिराई थी कमलनाथ सरकार’- शिवराज का ऑडियो वायरल होने के बाद गर्माई सियासत

बता दें, प्रदेश में बीते दिन 355 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें भरतपुर में 110, जयपुर में 51, पाली में 44, जोधपुर में 41, सीकर में 19, चूरू में 14, जालौर में 13, झुंझुनू में 9, सिरोही और नागौर में 8-8, झालावाड़ और कोटा में 4-4, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर में 3-3, डूंगरपुर, धौलपुर, बीकानेर और अलवर में 2-2, करौली, जैसलमेर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, बूंदी, गंगानगर में 1-1 केस सामने आए. वहीं राज्य के बाहर से आए 3 व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले.

प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में बुधवार देर रात तक जयपुर में 2411, जोधपुर में 1985, भरतपुर में 893, पाली में 685, उदयपुर में 590, कोटा में 535, नागौर में 520, डूंगरपुर में 383, अजमेर में 380, झालावाड़ में 335, सीकर में 318, सिरोही में 219, चित्तौड़गढ़ में 199, जालौर में 185, झुंझुनूं में 184, भीलवाड़ा में 181, टोंक और चुरू में 175-175, अलवर में 171, राजसमंद में 165, बीकानेर में 117, बाड़मेर में 112, बांसवाड़ा में 90, जैसलमेर में 77, धौलपुर और दौसा में 74-74, बारां में 61, सवाई माधोपुर में 45, करौली में 34, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 11, बूंदी में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है.

प्रदेश में कोरोना से अब तक 259 लोगों की मौत हुई है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 119, जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर और नागौर में 9-9, पाली में 7, सवाई माधोपुर, बीकानेर और सीकर में 5-5, चित्तौड़गढ़ में 5, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 15 लोगों की भी कोरोना से मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 11600 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 11600 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 8569 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 8195 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बडकर 2772 हो गई है.

Leave a Reply