भाषण में रुके PM तो सोशल मीडिया पर लगी क्लास, राहुल बोले- ‘इतना झूठ टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया

वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम पर पीएम मोदी के संबोधन से ज्यादा उनके रुकने की चर्चा, सूत्रों का दावा- भाषण के दौरान पीएम का टेलीप्रॉम्पटर हुआ बंद! अचानक पीएम मोदी को बदलनी पड़ी बात, अब इस वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने किया तंज तो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं रोचक कमेंट, पीएम मोदी अकसर करते हैं इस तकनीक का इस्तेमाल, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी करते थे टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल

भाषण में रुके PM तो सोशल मीडिया पर लगी क्लास
भाषण में रुके PM तो सोशल मीडिया पर लगी क्लास

Politalks.News/TeleprompterPM. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार शाम को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने भारत को निवेश के लिए शानदार जगह बताते हुए दुनिया भर के निवेशकों से देश में आने की अपील की थी. लेकिन आज सियासी गलियारों में पीएम नरेंद्र मोदी के इस भाषण से ज्यादा उनके बीच में रुक जाने की एक क्लिप की चर्चा हो रही है. दरअसल पीएम मोदी भाषण के बीच में रुक जाते हैं और फिर वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के आयोजकों से पूछते हैं कि क्या उन्हें उनकी आवाज आ रही है?. अब इस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल ने ट्वीट किया कि, ‘इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया’. पीएम नरेंद्र मोदी के बीच भाषण में रुक जाने की क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि, ‘टेलीप्रॉम्पटर पीएम (TeleprompterPM): अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना’. सोशल मीडिया पर ये वीडियो क्लीप वायरल हो रही है. लोग अपने हिसाब से कमेंट कर रहे हैं.

WEF को संबोधित करते समय अचानक रुक गए थे पीएम मोदी
दरअसल वर्ल्ड इकनॉमिक फोरस को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बात को इस मंच पर रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘हम भारतीयों का टेंपरामेंट… हम भारतीयों का टैलेंट.. जिस…’ इसी बीच उनका टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो गया. अचानक पीएम रुकते हैं और अपनी बायीं ओर देखते हैं, फिर पीएम परेशान होकर वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के चेयरमैन क्लॉस शेवाब से पूछते हैं कि, ‘क्लॉस शेवाबजी, ठीक से सुना रहा है? और हमारे इन्टर्प्रटर (अनुवादक) की आवाज भी पहुंच रही है सबको? इस पर चेयरमैन क्लॉस कहते हैं कि, ‘आवाज आ रही है, हम आपको सुन सकते हैं मिस्टर प्राइम मिनिस्टर’ इसके बाद पीएम मोदी फिर से अपना संबोधन शुरु से शुरू करते हैं. उनके कार्यक्रम की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद ट्विटर पर #टेलीप्रॉम्प्टर पीएम ट्रेंड होने लगा.

यह भी पढ़ें- UP में कांग्रेस और सपा में अंदरखाने गठबंधन! उन्नाव में समर्थन और वोट बैंक की गणित बनी चर्चा का आधार

इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि, ‘इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया’. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि, ‘टेलीप्रॉम्प्टर फेल, भाषण ढेर’. जबकि सपा नेता आई पी सिंह ने पीएम मोदी किए इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि, ‘आज पढ़ने वाली मशीन टेलीप्रॉम्प्टर ने धोखा दे दिया फिर साहब पसीना पसीना हो गए. अगल-बगल झांकने लगे. इसलिए कहा गया है बार-बार नकल मत करो अकल से काम करो, लेकिन साहब है कि मानते नहीं’.

हमें तो टेलीप्रॉम्प्टर ने लूटा, अपनों में कहां दम था- कांग्रेस
पीएम मोदी के भाषण के अचानक रुकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस इस वीडियो को लेकर लगातार तंज कस रही है. एक और ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा कि, ‘हमें तो टेलीप्रॉम्प्टर ने लूटा, अपनों में कहां दम था‘ इसके साथ ही कांग्रेस ने हैशटैग टेलीप्रॉम्पटर पीएम का भी इस्तेमाल किया है.

यह भी पढ़ें- उत्तरप्रदेश भाजपा में ‘भगदड़’ के बीच केशव मौर्या की ‘पुनर्विचार’ की अपीलें बनी सियासी चर्चा का विषय

भाजपा ने दी सफाई
हालांकि भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों को गलत करार दिया है. भाजपा नेता राहुल कोठारी ने गांधी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, ‘टेलीप्रॉम्पटर का झूठ रचने वाले नेता की पार्टी के लोग यह सही वीडियो देख लें’. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के यूट्यूब चैनल पर पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण बीच में से ही शुरू हो गया था. इसके अलावा अंग्रेजी इंटरप्रेटर की आवाज भी नहीं आ रही थी’.

टेलीप्रॉम्पटर क्या होता हैं और ये कैसे काम करता है?
यह एक ऐसा उपकरण होता है जो किसी वक्ता को दर्शकों के साथ आंखों का संपर्क बनाए रखते हुए, स्क्रिप्ट पढ़ने में मदद करता है. इससे वक्ता को कागज पर नोट्स बनाने की जरूरत नहीं होती है और जब वह भाषण देता है तो ऐसा लगता है कि वह भाषण याद करके आया है. टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल परंपरागत रूप से दो कामों के लिए किया जाता है, टीवी प्रस्तुतकर्ता कैमरे में देखते हुए स्क्रिप्ट पढ़ते समय इस तकनीक का उपयोग करते हैं, इसके अलावा राजनेता और सार्वजनिक सभाओं में बोलने वाले हाल के दिनों में इसका इस्तेमाल करते हैं. इस तकनीक का इस्तेमाल पटकथा वाले वीडियो के निर्माण में, पावरपॉइंट में और मंच पर गायकों द्वारा अपनी लाइनों को याद रखने में भी किया जाने लगा है.

कैसे काम करता है टेलीप्रॉम्पटर
टैलीप्रोम्प्टर में आमतौर पर दो शीशे होते हैं जो अर्द्धपारदर्शी होते हैं. ये शीशे 45 डिग्री के कोण पर एक छोटे और पतले स्टैंड पर लगे होते हैं. जब कोई भाषण देता है तो इसके लिए टेक्स्ट को मॉनिटर की मदद से दर्पण पर दिखाया जाता है. शीशे के निचले हिस्से पर एक फ्लैट एलसीडी मॉनीटर लगा होता है, जिसे छत की ओर मुंह करते रखा जाता है. यह मॉनिटर आमतौर पर 56 पीटी से 72 पीटी, फॉन्ट में भाषा को दिखाता है. आमतौर पर एक ऑपरेटर वक्ता की गति को नियंत्रित करता है, जो वक्ता की बातों को सुनता है और उसी के अनुसार इसको चलाता है.

यह भी पढ़ें- देवभूमि में टिकटों का घमासान, BJP में 28 नाम तय, 25 सीटों पर फंसा पेंच, 10 से ज्यादा का कटेगा टिकट

पीएम मोदी अकसर करते हैं इस्तेमाल, ओबामा भी देते थे इसे देखकर भाषण
हम सब इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि मोदी जी हिन्दी भाषा में बहुत अच्छा बोलते हैं, लेकिन एक बार गुजरात में उन्होंने अंग्रेजी भाषा में 11 पन्नेका भाषण दिया था, जो इस तकनीक की वजह से ही हो पाया था. PSLV के लांच के वक्त भी नरेंद्र मोदी ने इसी तकनीक की मदद से अंग्रेजी और हिन्दी में इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी थी. इसके अलावा कई देशों में भी उन्होंने इस तकनीक की मदद से लंबे-लंबे भाषण दिये हैं. आपको बता दें कि इस तकनीक का इस्तेमाल करके अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अपना भाषण देते थे.

Google search engine