Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़भगवंत मान होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम फेस, केजरीवाल...

भगवंत मान होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम फेस, केजरीवाल बोले- आप की बनने जा रही है सरकार: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान, सांसद भगवंत मान को घोषित किया सीएम पद का चेहरा, भगवंत मान को पोल में मिले 93 फीसदी वोट, केजरीवाल बोले- ‘पंजाब में आप की बनने जा रही है सरकार, पंजाब के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, लोग पूछते थे कौन होगा दूल्हा? हमने तय किया था पंजाब के 3 करोड़ लोगों से पूछेंगे कौन बने सीएम? हम चाहते तो भगवंत मान को घोषित कर सकते थे वो मेरे छोटे भाई की तरह हैं लेकिन मैंने नहीं किया, लोग जो तय करेंगे वो मानेंगे’ 13 जनवरी को पंजाब की जनता के लिए जारी किया गया था एक फोन नंबर, फोन के जरिए या वॉट्स एप पर लोगों से मांगी गई थी राय कि कौन होना चाहिए पंजाब की सीएम, आप के पोल को मिले करीब 22 लाख वोट, पंजाब में आम आदमी पार्टी का नया प्रयोग, लोकतांत्रिक तरीके से सीएम चुनने का किया है प्रयोग, आप के इस दांव से अब कांग्रेस पर भी बनेगा दबाव, कांग्रेस को सीएम का फेस घोषित करने का बनेगा दबाव

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
पंजाब के सीएम चन्नी के करीबी रिश्तेदार समेत 10 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सियासी भूचाल तय: अवैध रेत खनन मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय ने मारा छापा, ईडी ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार के ठिकाने के अलावा 9 और जगहों पर भी की छापेमारी, ईडी की ये छापेमारी मंगलवार सुबह से है जारी, छापेमारी मोहाली समेत अन्य जिलों में भी ईडी की कार्रवाई, मोहाली में होमलैंड सोसाइटी के जिस मकान पर मारा गया छापा वो सीएम चन्नी का एक करीबी रिश्तेदार, ईडी सूत्रों के मुताबिक, करीबी रिश्तेदार सीएम चन्नी के साले का है लड़का, उसका नाम बताया जा रहा भूपिंदर सिंह हनी, साल 2018 में ईडी ने कुदरतदीप सिंह के खिलाफ रेत खनन का किया था मामला दर्ज, जिसमें हनी का नाम है आया, ईडी ने आधिकारिक तौर पर नहीं की इसकी पुष्टि, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में अवैध रेत खनन का उठा चुके हैं मुद्दा
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img