भगवंत मान होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम फेस, केजरीवाल बोले- आप की बनने जा रही है सरकार: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया ऐलान, सांसद भगवंत मान को घोषित किया सीएम पद का चेहरा, भगवंत मान को पोल में मिले 93 फीसदी वोट, केजरीवाल बोले- ‘पंजाब में आप की बनने जा रही है सरकार, पंजाब के लिए आज का दिन ऐतिहासिक, लोग पूछते थे कौन होगा दूल्हा? हमने तय किया था पंजाब के 3 करोड़ लोगों से पूछेंगे कौन बने सीएम? हम चाहते तो भगवंत मान को घोषित कर सकते थे वो मेरे छोटे भाई की तरह हैं लेकिन मैंने नहीं किया, लोग जो तय करेंगे वो मानेंगे’ 13 जनवरी को पंजाब की जनता के लिए जारी किया गया था एक फोन नंबर, फोन के जरिए या वॉट्स एप पर लोगों से मांगी गई थी राय कि कौन होना चाहिए पंजाब की सीएम, आप के पोल को मिले करीब 22 लाख वोट, पंजाब में आम आदमी पार्टी का नया प्रयोग, लोकतांत्रिक तरीके से सीएम चुनने का किया है प्रयोग, आप के इस दांव से अब कांग्रेस पर भी बनेगा दबाव, कांग्रेस को सीएम का फेस घोषित करने का बनेगा दबाव
RELATED ARTICLES