पंजाब के सीएम चन्नी के करीबी रिश्तेदार समेत 10 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सियासी भूचाल तय: अवैध रेत खनन मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय ने मारा छापा, ईडी ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार के ठिकाने के अलावा 9 और जगहों पर भी की छापेमारी, ईडी की ये छापेमारी मंगलवार सुबह से है जारी, छापेमारी मोहाली समेत अन्य जिलों में भी ईडी की कार्रवाई, मोहाली में होमलैंड सोसाइटी के जिस मकान पर मारा गया छापा वो सीएम चन्नी का एक करीबी रिश्तेदार, ईडी सूत्रों के मुताबिक, करीबी रिश्तेदार सीएम चन्नी के साले का है लड़का, उसका नाम बताया जा रहा भूपिंदर सिंह हनी, साल 2018 में ईडी ने कुदरतदीप सिंह के खिलाफ रेत खनन का किया था मामला दर्ज, जिसमें हनी का नाम है आया, ईडी ने आधिकारिक तौर पर नहीं की इसकी पुष्टि, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में अवैध रेत खनन का उठा चुके हैं मुद्दा
RELATED ARTICLES