राजस्थान में 49 नगर निकायों के लिए 16 नवम्बर को होगा मतदान, मतगणना 19 नवम्बर को

प्रदेश में 4 चरणों होंगे निकाय चुनाव, पहले चरण के तहत 16 नवंबर को 49 निकायों के लिए मतदान होगा, जिसमें 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद एवं 28 नगरपालिका हैं शामिल

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में अगले महिने होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव का अधिकारिक ऐलान शुक्रवार हो गया. प्रदेश में 49 निकायों के लिए 16 नवंबर को मतदान किया जायेगा, मतगणना 19 नवंबर को होगी. चुनाव तारीख की घोषणा होने के साथ ही संबंधित 49 निकायों में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों का ऐलान शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने कर दिया है. प्रदेश के 49 निकायों के पार्षदों के चुनाव के लिए 16 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीें मतगणना 19 नवंबर को होगी. वहीं अध्यक्ष, सभापति और मेयर के लिए मतदान 26 नवंबर को सुबह 10 से 2 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी. उपाध्यक्ष पद के लिए 27 नवंबर को चुनाव होंगे. राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने शुक्रवार को जयपुर में प्रेस कांफ्रेस कर निकाय चुनाव की तिथियों की आधिकारीक घोषणा की. राज्य चुनाव आयोग की घोषणा के बाद संबंधित 49 निकायों में शुक्रवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

प्रदेश में 4 चरणों में निकाय चुनाव संपन्न होंगे. निकाय चुनाव में पहले चरण के तहत 16 नवंबर को 49 निकायों के लिए मतदान होगा. जिसमें 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद एवं 28 नगरपालिका शामिल है. इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिका के चुनाव भी होंगे. निकाय चुनाव में लडने वाले पाषर्दो के लिए बजट भी चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है इसके तहत नगर निगम में 2 लाख 50 हजार, नगर परिषद में 1 लाख 50 हजार, नगर पालिकाओं में 1 लाख रूपये पार्षद का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे. वहीं पार्षद का चुनाव लडने वाले प्रत्याशी 5 नवंबर को आवेदन कर सकेंगे तो 8 नवंबर नाम वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. वहीं चुनाव चिन्हों का आवंटन 9 नवंबर को किया जायेगा.

16 नवंबर को पहले चरण के तहत इन निकायों में होंगे चुनाव: –
जयपुर संभाग – नगरपरिषद अलवर, भिवाड़ी, झुंझनूं, सीकर और नगरपालिका थानागाजी, पिलानी, बिसाऊ, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी और महुआ.
जोधपुर संभाग – नगरपरिषद बाड़मेर, बालोतरा, सिरोही, पाली, जालौर, जैसलमेर और नगरपालिका फलौदी, माउंटआबू, शिवगंज, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर और भीनमाल

उदयपुर संभाग – नगर निगम उदयपुर, नगरपरिषद चित्तौडगढ़, बांसवाड़ा और नगरपालिका निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, प्रतापपुर-गढ़ी, नाथद्वारा, आमेट और कानोड़

बीकानेर संभाग – नगर निगम बीकानेर, नगरपरिषद- चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नगरपालिका राजगढ़ और सूरतगढ़.

अजमेर संभाग – नगरपरिषद ब्यावर, मकराना, टोंक और नगरपालिका पुष्कर, नसीराबाद व डीडवाना.

कोटा संभाग – नगरपालिका सांगोद, कैथून, मांगरोल और छबड़ा

भरतपुर संभाग – नगर निगम भरतपुर और रूपवास नगरपालिका.

राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को प्रदेश के 49 नगर निकायों के चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिका के चुनाव भी होंगे. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई.

Leave a Reply