Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरनागरिकता संशोधन बिल पर संसद से सड़क तक बवाल, सबसे ज्यादा विरोध...

नागरिकता संशोधन बिल पर संसद से सड़क तक बवाल, सबसे ज्यादा विरोध असम में

Google search engineGoogle search engine

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. सोमवार देर रात नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो गया. इस बिल का असम से लेकर बंगाल तक और देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है. असम में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन ने आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 12 घंटे का बंद बुलाया है. NESO को कई संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है. बन्द के चलते गुवाहाटी सहित कई यूनिवर्सिटी में होने वाली विभिन्न परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

क्या देश स्वीकार कर पाएगा नागरिक संशोधन बिल ?
देखने वाली बात यह है कि कुछ राजनीतिक दलों ही द्वारा किया जा रहा CAB का विरोध, आखिर क्यों सिर्फ असम में सबसे ज्यादा खुलकर लोग कर रहे CAB का विरोध ? आज सुबह से ही कई स्थानों पर आगजनी और विरोध प्रदर्शन की घटनाएं शुरू हो गई हैं. यहां शरणार्थियों को नागरिकता देने का हो रहा है विरोध, क्योंकि यहां के लोगों को इस बिल से अपनी पहचान खतरे में नजर आ रही है.

गौरतलब है कि कल देर रात केन्द्र सरकार भारी विरोध के बावजूद 311 मतों से इस बिल को पास करवा लिया है, अब इसे बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इसके अलावा कल अमित शाह ने यह भी साफ कर दिया है कि इसके बाद NRC को भी लाकर रहेंगे.

Politalks Bureau. The Citizenship Amendment bill was passed by the Lok Sabha late on Monday night. The most opposition to this bill is being seen from Assam to Bengal and in the country’s capital, Delhi. In Assam, the North East Students Organization and All Assam Students Union have called a 12-hour bandh from 5 am to 5 pm today. NESO has the support of many organizations and political parties. Due to the shutdown, various examinations in several universities including Guwahati have been postponed.

Will the country be able to accept the Citizen Amendment Bill?
It is to be seen that some political parties are opposing the CAB, why only the most openly opposing CAB in Assam? Incidents of arson and protests have started in many places since this morning. There is a protest against giving citizenship to refugees here, because people here are seeing their identity in danger by this bill.

It is worth noting that late last night, the central government has passed this bill by 311 votes despite heavy opposition, now it will be introduced in Rajya Sabha on Wednesday. Apart from this, Amit Shah has also made it clear that after this, NRC will also be brought.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img