यह तो पहली झांकी है, अभी राजस्थान बाकी है- पूनियां ने 2023 में बहुमत से सरकार बनाने का किया दावा

यह तो पहली झांकी है, अभी राजस्थान बाकी है- सतीश पूनियां ने यूपी समेत चार राज्यों में भाजपा की जीत पर दिया बड़ा बयान, राजस्थान में भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के किया दावा, बुलडोजर पर सवार होकर मनाया जश्न, भाजपा मुख्यालय में मनाई गई जीत की होली

राजस्थान में बुलडोजर की एंट्री
राजस्थान में बुलडोजर की एंट्री

Politalks.News/Rajasthan. उत्तरप्रदेश समेत 4 राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी जमकर जश्न मनाया गया. यूपी में योगी सरकार जीत के साथ ही राजस्थान में भी बुलडोजर की एंट्री हो गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, विधायक मदन दिलावर, जयपुर शहर बीजेपी अध्यक्ष राघव शर्मा समेत पार्टी नेताओं ने बुलडोजर पर सवार होकर विजय जुलूस निकाला. साथ ही रंग-गुलाल से होली खेली. हिन्दू और राम के गीतों पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जमकर नाचे. इस दौरान पूनियां ने दावा किया कि ‘यूपी की जीत में ही भविष्य में राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत छिपी है. 2023 में राजस्थान में भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे‘. वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘यूपी में डबल इंजन की सरकार ने डबल रफ्तार से काम किया था’. दरअसल यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा माफियाओं की संपत्ति पर चलाए गए बुलडोजर को भाजपा ने प्रचार का प्रतीक बना लिया है.

यूपी की जीत में ही भविष्य में राजस्थान में बीजेपी की प्रचण्ड जीत है छिपी
4 राज्यों में भाजपा की जीत से राजस्थान बीजेपी में जश्न का माहौल देखने को मिला. होली से ठीक पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर धुलंडी खेली. जीत से उत्साहित बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘यह तो पहली झांकी है, अभी राजस्थान बाकी है. यूपी की जीत में ही भविष्य में राजस्थान में बीजेपी की प्रचण्ड जीत छिपी है. पंजाब को छोड़कर बाकी सभी जगह बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा है. हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी 4 राज्यों में बड़ी जीत दर्ज करेगी’. पूनियां ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश पर पूरी दुनिया की निगाह थी. वहां के परिणाम उत्साह जनक हैं. उम्मीद है बहुत अच्छे बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी. रिजल्ट से संकेत मिल रहा है कि कांग्रेस को पूरे देश में नीतियों, विचार और व्यवहार के आधार पर जनता ने नकार दिया है’.

यह भी पढ़ें- जनता ने बता दिया आतंकवादी केजरीवाल नहीं, तुम लोग हो- भारी जीत के बाद विपक्ष पर बरसे केजरीवाल

‘2023 में राजस्थान में भी प्रचंड बहुमत से बनाएंगे सरकार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि, ‘आज भाजपा के देश और दुनिया के कार्यकर्ताओं के लिए जश्न का मौका है क्योंकि उत्तर प्रदेश की प्रचंड जीत इस बात का संकेत है कि जनता ने पीएम मोदी के सुशासन और विकास के एजेंडे पर मुहर लगाई है. योगी आदित्यनाथ की निष्ठा और प्रतिबद्धता पर जनता ने मुहर लगाई है’. पूनियां ने कहा कि, ‘यह जीत इस बात का भी सबूत है कि जनता ने राष्ट्रवाद पर भी मुहर लगाई है. साल 2023 में राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी और यही जीत इसका आगाज है’.

‘क्षेत्रीय दल हो जाएगी कांग्रेस

सतीश पूनियां ने आगे कहा कि, ‘इन चुनावों में भी कांग्रेस की स्थिति क्षेत्रीय दल तक सीमित हो जाएगी. यूपी के चुनाव को सभी राजनीतिक दलों ने प्रयोगशाला बना दिया था. राष्ट्रवाद के साथ मोदी और योगी का जो कॉम्बिनेशन है, जिसमें विचार, नीति, व्यवहार और विकास सब चीजें दिखती हैं. आने वाले समय में इस तरह का मॉडल राजनीति में अच्छा संकेत है’.

यह भी पढ़ें- जिन्ना बयान-अहमदाबाद ब्लास्ट फैसले ने बदला हवाओं का रुख, पुरानी छवि मिटाने में नाकाम रहे अखिलेश

यूपी में डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से चली- राठौड़

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘5 राज्यों के चुनाव रूझान अब यह दिखा रहे हैं कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के आधार पर हर प्रदेश के लोग उनके नेतृत्व को मजबूत करना चाहते हैं. यूपी में डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से चली आ रही है. मणिपुर,गोवा और उत्तराखण्ड के नतीजे भी साफ तौर पर बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं’.

देश के चार राज्यों में भाजपा की शानदार जीत पर राजस्थान बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया गया. 5 में से 4 राज्यों में जीत का सेलीब्रेशन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने म्युजिक की धुन पर नाचकर मनाया. बीजेपी ऑफिस कैम्पस को नरेन्द्र मोदी के कटआउट्स के साथ बीजेपी के झण्डों से सजाया गया. इस दौरान गुलाल और रंग भी उड़ाया गया और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया.

Google search engine