दिग्गजों पर पड़ी वोट की चोट, धामी, सिद्धू, चन्नी, बादल, रावत और रावण हारे, नहीं चला सूद का स्टारडम: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की तस्वीर लगभग हुई साफ, यूपी समेत चार राज्यों में फिर लहराया भगवा तो पंजाब में चली आप की झाड़ू, वहीं दूसरी ओर इन चुनावों में दिग्गजों पर पड़ी वोट की बड़ी चोट, उत्तराखंड में भाजपा को मिला बहुमत लेकिन खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी खटिमा सीट से हारे चुनाव, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी तो दोनों सीटों पर ही खा गए मात, पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू और यूपी के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की भी हुई बड़ी हार, वहीं पंजाब में 4 दशकों तक सियासत की कमान संभालने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी इस बार नकारा जनता ने, उधर यूपी में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्रशेखर रावण तो नहीं बचा पाए अपनी जमानत भी, इस चुनाव में स्टारडम भी नहीं आया कुछ काम, बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद पंजाब के मोगा से हारी चुनाव

दिग्गजों पर पड़ी वोट की चोट
दिग्गजों पर पड़ी वोट की चोट
Google search engine