हमें बेहतर परिणाम की थी उम्मीद, 2022 के राज्य चुनाव के जनादेश को करते हैं स्वीकार- सीएम गहलोत: 5 राज्यों में कांग्रेस को मिली जबरदस्त पटखनी, पंजाब में आम आदमी पार्टी और मणिपुर, यूपी, गोवा, उत्तराखंड में बीजेपी की आंधी में उड़ी कांग्रेस, कांग्रेस ने 5 चुनावी राज्यों में हार को किया स्वीकार, 5 राज्यों में मिली हार को लेकर बोले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- ‘हालांकि हम बेहतर परिणामों की कर रहे थे उम्मीद, हम 2022 के राज्य चुनाव के जनादेश को करते हैं स्वीकार, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की है बहुत मेहनत, हम विनम्रतापूर्वक परिणाम करते हैं स्वीकार और जिन्होंने जीता है चुनाव उन्हें देते हैं शुभकामाएं, मुझे उम्मीद है कि उन्होंने जो वादा किया गया है उसे करेंगे पूरा’