भाजपा की जीत पर बोली मुलायम सिंह की बहू- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सब के सब हैं भाजपाई: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत, यूपी सहित चार राज्यों में बीजेपी की इस शानदार जीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भर दिया है एक नया जोश, इसी बीच सपा छोड़ भाजपा में आई सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने दिया बड़ा बयान, ट्वीट करते हुए अपर्णा यादव ने कहा- जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मिला है मुंहतोड़ जवाब, मेरे विश्वास की हुई है प्रचंड जीत, जिस तरह से योगी जी ने इसे किया है आत्मसात, मुझे लगता है कि इससे अच्छी नहीं हो सकती कोई सरकार, इस मौके पर आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी कि, ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सब के सब हैं भाजपाई’, हम 10 मार्च को ‘जय श्री राम’ के साथ बनाने जा रहे हैं सरकार…, तुष्टीकरण की राजनीति और जाति के आधार पर राज्य को बांटने वालों के लिए है ये करारा जवाब

a4e034d0ac40b40a69a0070b4f4a9ce7 original
a4e034d0ac40b40a69a0070b4f4a9ce7 original
Google search engine