Politalks.News/UttrapradeshAssemblyResult. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election 2022) नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है, रही-सही कुछ घण्टों में साफ हो ही जाएगी. यूपी में गोरखपुर मठ के महंत योगी आदित्यनाथ (Yogi AdityaNath) की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) 37 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. अब यह तय हो गया है कि अगले पांच साल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को एक बार फिर विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा. बेरोजगारी, महंगाई और छुट्टा जानवरों की समस्याओं को उठाने और मुफ्त बिजली जैसे लुभावने वादे के बावजूद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आम जनता का भरोसा जीतने में कामयाब नहीं रहे. सियासी जानकारों का कहना है कि अपनी पार्टी की छवि को बदलने में अखिलेश कामयाब नहीं हो पाए, साथ ही युवाओं का साथ भी अखिलेश को नहीं मिल पाया. इसके साथ ही कुछ अन्य जानकारों ने जिन्ना और अहमदाबाद ब्लास्ट मामले का फैसला भी अखिलेश की हार का कारण माना है. हालांकि अखिलेश खुश हो सकते हैं क्योंकि उनकी पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए सीटें जरूर डबल से अधिक कर ली हैं, लेकिन इतना काफी नहीं है.
जेल में बंद नेताओं को चुनाव में उतारना पड़ा भारी!
अखिलेश यादव ने इस बार ‘नई सपा’ का नारा देकर पार्टी की उस पुरानी छवि को तोड़ने कोशिश की जो भाजपा और बसपा जैसे विपक्षी दलों ने गढ़ी थी. सपा को गुंडों की पार्टी कहकर भाजपा इस बार भी लगातार हमलावर रही. खासकर पीएम मोदी लगातार माफियाराज और परिवारवाद पर घेरते रहे. सियासी जानकारों का कहना है कि ऐसे में सपा की ओर से जेल में बंद कुछ नेताओं और दागी-बहुबली प्रत्याशियों को उतारना भी आत्मघाती साबित हुआ. ऐसा नहीं है कि दूसरे दलों ने दागी प्रत्याशी नहीं उतारे, लेकिन बीजेपी सपा की जो छवि गढ़ रही थी, उस पर पार्टी का दागियों को उतारने से बीजेपी के आरोपों को बल मिला और भगवा दल को यह संदेश जनता में पहुंचाने में मदद मिली कि सपा की सरकार आई तो प्रदेश में गुंडागर्दी बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें- पंजाब में आप की सुनामी में डूबे दिग्गजों के अरमान, कांग्रेस हुई साफ तो अकालियों की झोली हुई खाली
इतिहास ने नहीं छोड़ा साथ, युवाओं का नहीं मिला साथ
अखिलेश यादव ने चुनाव में रोजगार के मुद्दे को जोर-शोर से उछाला. पार्टी को उम्मीद थी कि इससे युवा आबादी का साथ मिलेगा. हालांकि, पार्टी के लिए यह दांव कामयाब नहीं रहा. माना जा रहा है कि 2012 से 2017 के बीच अखिलेश यादव की सरकार में कई भर्तियां अदालतों में कानूनी चक्कर काटती रह गईं, इसलिए युवाओं का एक बड़ा तबका उन पर भरोसा नहीं जता पाया.
भारी पड़ा जिन्ना का नाम लेना?
अखिलेश यादव के लिए जिन्ना का मुद्दा भी भारी पड़ा. पहले फेज की वोटिंग से पहले एक भाषण में सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ जिन्ना का नाम लेने को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया. खुद योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को जिन्ना प्रेमी बताते हुए उन्हें अखिलेश यादव को पाकिस्तान प्रेमी साबित करने का अभियान शुरू कर दिया. बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में जिन्ना बनाम गन्ना का नारा देते हुए अपने खिलाफ मौजूद कथित नाराजगी की काट निकालने में सफलता पाई.
यह भी पढ़ें-सियासी चर्चा- एग्जिट पोल सही साबित होते हैं तो कांग्रेस के सामने खड़ा हो सकता है अस्तित्व का संकट
अहमदाबाद ब्लास्ट में कोर्ट के फैसले के बाद बढ़ी दिक्कत
यूपी के चुनाव के बीच ही 2008 में अहमदाबाद में हुए आतंकी हमले पर भी फैसला आया. इस केस में 38 आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनाई गई, जिनमें आजमगढ़ के कुछ आतंकी भी शामिल हैं. इनमें से एक आतंकवादी के पिता सपा के नेता रहे हैं. भाजपा ने आतंकी के पिता के साथ अखिलेश की तस्वीर दिखाते हुए उन्हें आतंकियों का हमदर्द बताया. खुद पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सपा और अखिलेश को घेरा. माना जाता है कि इससे भाजपा जनता में यह संदेश देने में कामयाब रही कि सपा देश विरोधियों की हमदर्द है