गलती EVM की नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में डाल दी गई है चिप- चुनाव में हार के बाद बोले ओवैसी: यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत, सूबे के चुनावी रण में पहली बार मैदान में उतरे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हार की स्वीकार, साथ ही चुनावी हार के बाद EVM का राग अलाप रहे नेताओं पर साधा जोरदार निशाना, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ‘राजनीतिक दल नाकामी छुपाने के लिए EVM की कर रहे हैं चीख पुकार, लेकिन मैं 2019 से कहता आ रहा हूं कि यह नहीं है EVM की गलती बल्कि लोगों के दिमाग में डाल दी गई है चिप और ये उसी की है गलती, कामयाबी हुई है लेकिन यह कामयाबी 80-20 की है कामयाबी’, ओवैसी की पार्टी का यूपी में नहीं खुल पाया है खाता