Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeलोकसभा चुनावटोंक-सवाईमाधोपुर में सुखबीर सिंह के सामने कहीं टिक नहीं पाए नमोनारायण

टोंक-सवाईमाधोपुर में सुखबीर सिंह के सामने कहीं टिक नहीं पाए नमोनारायण

Google search engineGoogle search engine
देशभर से आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर मोदी की आंधी ने विपक्ष के हर दिग्गज नेता को धराशाही कर दिया. फिर चाहे राहुल गांधी हो या राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत. ऐसा ही कुछ नजारा रहा राजस्थान की चर्चित लोकसभा सीट टोंक-सवाईमाधोपुर का, जहां नरेंद्र मोदी की आंधी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता नमोनारायण मीणा को ऐसा उड़ाया कि कहीं आसपास नजर भी नहीं आए.

यहां एक लाख से भी अधिक के अंतर से जीत दर्ज कर सुखबीर सिंह जौनापुरिया लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. जहां न तो अशोक गहलोत का कोई असर देखने को मिला और न ही टोंक जिले से विधायक और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का. यहां कांग्रेस के सारे दावे हवाई साबित हो गए.

बीजेपी ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार का सिलसिला टोंक से ही शुरू किया था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टोंक के खेल स्टेडियम में जनसभा आयोजित हुई थी. इतनी विशाल जनसभा कभी नहीं  हुई थी. इसका जवाब देने के लिए कांग्रेसी नेताओं ने टोंक के निवाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जनसभा आयोजित की.

लोगों ने कयास तो तब ही लगा लिए थे क्योंकि उस जनसभा में लोगों की भीड़ का आंकड़ा पांच हजार भी पार नहीं हो पाया था. इसके बाद सचिन पायलट ने दो दिन टोंक-सवाईमाधोपुर सहित दोनों जिलों में तुफानी हवाई और सड़क दौरे कर जनसभाएं की लेकिन न तो अशोक गहलोत माली समाज के वोट नमोनारायण को दिलवा पाए और न ही सचिन पायलट गुर्जर समाज के वोट. एससी और मुस्लिम समाज के पूरे वोट भी कांग्रेस के खाते में नहीं पड़े.

आइए जानते हैं किस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को कितने वोट मिले…

गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर)
नमोनारायण मीणा :74566 वोट
सुखबीर सिंह : 65676 वोट
यहां से नमोनारायण मीणा को 8890 वोटों की लीड.

बामनवास (सवाईमाधोपुर)
नमोनारायण मीणा : 74745 वोट
सुखबीर सिंह : 61622 वोट
यहां से नमोनारायण मीणा को 13122 वोटों की लीड.

सवाईमाधोपुर
नमोनारायण मीणा : 79079 वोट
सुखबीर सिंह : 64454 वोट
यहां से नमोनारायण मीणा को 14625 वोटों की लीड.

खंडार (सवाईमाधोपुर)
नमोनारायण मीणा : 62300 वोट
सुखबीर सिंह : 70067 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 7767 वोटों की लीड.

मालपुरा (टोंक)
नमोनारायण मीणा : 46753 वोट
सुखबीर सिंह : 103144 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 56391 वोटों की लीड.

निवाई (टोंक)
नमोनारायण मीणा : 55829 वोट
सुखबीर सिंह : 95977 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 40148 वोटों की लीड.

टोंक
नमोनारायण मीणा : 63223 वोट
सुखबीर सिंह : 85674 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 22441 वोटों की लीड.

देवली-उनियारा (टोंक)
नमोनारायण मीणा : 74473 वोट
सुखबीर सिंह : 94947 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 20474 वोटों की लीड.

जातिगत समीकरण पर नजर डालें तो टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 16 लाख 93 हजार 116 हैं. यहां एससी मतदाताओं की संख्या 3 लाख 60 हजार 500 और एसटी की संख्या 3 लाख है. इसके अलावा, 2.60 लाख गुर्जर, 1.95 लाख मुस्लिम, 1.45 लाख जाट, 1.35 लाख ब्राह्मण, 1.15 लाख महाजन, 1.50 लाख माली, एक लाख राजपूत और करीब दो लाख अन्य वोटर्स हैं.
अगर जाति फैक्टर पर नजर डाला जाए तो समझ आता है कि कांग्रेस केवल अपने परम्परागत वोट ही अपने खाते में डलवा पाई है. जिन गुर्जर, मुस्लिम और एससी वोट बैंक ने  सचिन पायलट को विधानसभा चुनाव में टोंक से जीत दिलाई थी, उन वोटों को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भुना नहीं पाई. इतना ही नहीं, अशोक गहलोत भी टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर माली समाज के वोटों को कांग्रेस के खाते में नहीं डलवा पाए. इसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

हैरत की बात तो यह है कि नमोनारायण मीणा मतगणना वाले दिन टोंक तो आए लेकिन मतगणना स्थल पर नहीं आए. जैसे ही बीजेपी प्रत्याशी को 50 हजार से ज्यादा की लीड मिली तो मीणा टोंक से रवाना होकर जयपुर पहुंच गए. दूसरी ओर, जीत के बाद सुखबीर सिंह ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद कहा है.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img