यहां एक लाख से भी अधिक के अंतर से जीत दर्ज कर सुखबीर सिंह जौनापुरिया लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. जहां न तो अशोक गहलोत का कोई असर देखने को मिला और न ही टोंक जिले से विधायक और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का. यहां कांग्रेस के सारे दावे हवाई साबित हो गए.
बीजेपी ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार का सिलसिला टोंक से ही शुरू किया था. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टोंक के खेल स्टेडियम में जनसभा आयोजित हुई थी. इतनी विशाल जनसभा कभी नहीं हुई थी. इसका जवाब देने के लिए कांग्रेसी नेताओं ने टोंक के निवाई में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जनसभा आयोजित की.
आइए जानते हैं किस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी को कितने वोट मिले…
गंगापुरसिटी (सवाईमाधोपुर)
नमोनारायण मीणा :74566 वोट
सुखबीर सिंह : 65676 वोट
यहां से नमोनारायण मीणा को 8890 वोटों की लीड.
बामनवास (सवाईमाधोपुर)
नमोनारायण मीणा : 74745 वोट
सुखबीर सिंह : 61622 वोट
यहां से नमोनारायण मीणा को 13122 वोटों की लीड.
सवाईमाधोपुर
नमोनारायण मीणा : 79079 वोट
सुखबीर सिंह : 64454 वोट
यहां से नमोनारायण मीणा को 14625 वोटों की लीड.
खंडार (सवाईमाधोपुर)
नमोनारायण मीणा : 62300 वोट
सुखबीर सिंह : 70067 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 7767 वोटों की लीड.
मालपुरा (टोंक)
नमोनारायण मीणा : 46753 वोट
सुखबीर सिंह : 103144 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 56391 वोटों की लीड.
निवाई (टोंक)
नमोनारायण मीणा : 55829 वोट
सुखबीर सिंह : 95977 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 40148 वोटों की लीड.
टोंक
नमोनारायण मीणा : 63223 वोट
सुखबीर सिंह : 85674 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 22441 वोटों की लीड.
देवली-उनियारा (टोंक)
नमोनारायण मीणा : 74473 वोट
सुखबीर सिंह : 94947 वोट
यहां से सुखबीर सिंह को 20474 वोटों की लीड.
हैरत की बात तो यह है कि नमोनारायण मीणा मतगणना वाले दिन टोंक तो आए लेकिन मतगणना स्थल पर नहीं आए. जैसे ही बीजेपी प्रत्याशी को 50 हजार से ज्यादा की लीड मिली तो मीणा टोंक से रवाना होकर जयपुर पहुंच गए. दूसरी ओर, जीत के बाद सुखबीर सिंह ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद कहा है.