पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश के 21 जिलों से मंगलवार को 273 नए कोरोना केस सामने आए वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई. इसी बीच प्रदेश में लगातार कोरोना से ठीक हो रहे लोगों व डिस्चार्ज किए जा रहे लोगों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी जारी है. बीते दिन जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 326 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 222 लोग कोरोना पॉजिटिव से हुए नेगेटिव हुए. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2735 हुई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 9373 केस सामने आ चुके है. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 203 हो गई है
प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से ही प्रदेश के संवेदनशील माने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के प्रति बेहद गंभीर है. इसी के चलते प्रदेश में कोराना एक्टिव मामले, रिकवर मामले, मृत्यु दर में कमी सहित कोरोना की रोकथाम के सभी क्षेत्रों में आज राजस्थान देशभर में नंबर एक पर है. केंद्र सरकार द्वारा देश के 10 राज्यों के तुलनात्मक अध्ययन में राजस्थान हर इंडेक्स में अव्वल रहा है. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई माइक्रो प्लानिंग और प्रदेशवासियों की सजगता और सावधानी को दिया है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि देशभर में अब तक 35 लाख टेस्ट हुए हैं. इसमें अकेले राजस्थान में 4 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. सवाईमानसिंह अस्पताल में 1 लाख 10 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में 18 दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है जबकि देश में यह दर 12 दिन है. इसके कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे जा रहा है. मंत्री रघु शर्मा ने आगे बताया कि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की मृत्युदर 2.16 है, जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी कम है. मंत्री रघु शर्मा ने आगे बताया कि यह मुख्यमंत्री का ही विजन था कि कारोना काल की शुरूआत में प्रदेश में जहां जीरो टेस्टिंग थी वहां आज 18 हजार 250 टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है. जल्द ही प्रदेश में प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट के लक्ष्य को भी अर्जित कर लिया जाएगा.
बता दें, प्रदेश में बीते दिन 273 नए पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें से भरतपुर में 70, जोधपुर में 44, जयपुर में 42, झालावाड़ में 23, पाली और कोटा में 13-13, सिरोही में 12, अलवर में 10, भीलवाड़ा में 8, दौसा में 7, झुंझुनू में 6, सीकर में 5, उदयपुर में 4, बाड़मेर और चित्तौड़गढ़ में 3-3, धौलपुर, बीकानेर और चूरू में 2-2, गंगानगर, अजमेर, टोंक में 1-1 केस सामने आया. वहीं, दूसरे राज्य का भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला.
प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में मंगलवार देर रात तक जयपुर में 2069, जोधपुर में 1606, उदयपुर में 566, पाली में 530, कोटा में 490, नागौर में 456, डूंगरपुर में 368, भरतपुर में 367, अजमेर में 350, झालावाड़ में 292, सीकर में 224, चित्तौड़गढ़ में 179, सिरोही में 176, टोंक में 166, जालौर में 162, भीलवाड़ा में 153, झुंझुनूं में 143, राजसमंद में 142, चूरू में 115, बीकानेर में 108, बाड़मेर में 102, बांसवाड़ा में 85, जैसलमेर में 74, धौलपुर में 62, अलवर में 69, दौसा में 59, बारां में 42, हनुमानगढ़ में 30, सवाई माधोपुर में 20, करौली में 17, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 7, बूंदी में 2 केस सामने आ चुके है.
प्रदेश में कोरोना से अब तक 203 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से जयपुर में सर्वाधिक 96, जोधपुर में 19, कोटा में 17, नागौर में 8, अजमेर और पाली में 7-7, सीकर और भरतपुर में 5-5, भरतपुर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, जालौर, अलवर, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा 2-2, राजसमंद, झुंझुनू, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, दौसा, बारां, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज- अर्थव्यवस्था चलाने लायक नहीं मोदी सरकार
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 50 जवान में से 42 कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9373 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 9373 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से ठीक हुए 6435 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 5895 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 2735 है.