राजस्थान में एक दिन में सर्वाधिक 369 नए केस आए सामने, 9 की हुई मौत, 40 हजार जांच प्रतिदिन का नया लक्ष्य

राजस्थान में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हो गई 2662, जबकि प्रदेश में अब तक कुल 11245 केस आ चुके हैं सामने, वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 255

Untitled 272
Untitled 272

पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में जैसे जैसे लॉकडाउन में छूट का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. प्रदेश में बीते दिन मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ 369 नए केस सामने आए और इसके साथ ही 9 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में मंगलवार को जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 267 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 211 संक्रमित कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए. बीते दिन प्रदेश में एक बार फिर से राजधानी जयपुर में एक दिन में सर्वाधिक 100 नए केस सामने आए. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2662 हो गई है जबकि प्रदेश में अब तक कुल 11245 केस सामने आ चुके है. वहीं प्रदेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 255 हो गई है.

प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेष ध्यान ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच करने को लेकर है. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार का पूरा ध्यान टेस्टिंग पर है. सीएम गहलोत के निर्देश पर चिकित्सा विभाग ने पहले 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा था एवं उसे अर्जित किया जा चुका है. अब अगला लक्ष्य 40 हजार जांचें प्रतिदिन करने का रखा गया है.

मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा जांचें करके ही हम कोरोना को चिन्हित कर उसे हरा सकते है. पूरे देश में अब तक 40 लाख टेस्ट हुए हैं, जिसमें से राजस्थान में अब तक 5 लाख 18 हजार 350 टेस्ट किए जा चुके हैं. हमारी टेस्टिंग क्षमता शून्य से 25150 तक जा पहुंची है. प्रदेश में आने वाले दिनों में कोबास-8800 मशीनों के आने के बाद हमारी जांच की क्षमता लगभग 40 हजार हो जाएगी.

बता दें, प्रदेश में बीते दिन 369 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें से जयपुर में 100, जोधपुर में 65, भरतपुर में 51, पाली में 39, अलवर में 19, झुंझुनू में 12, नागौर और अजमेर में 9-9, चूरू और कोटा में 7-7, सीकर में 8, बाड़मेर में 5, करौली और दौसा में 4-4, धौलपुर और बीकानेर में 3-3, जैसलमेर, भीलवाड़ा, जालौर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, बूंदी, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में 1-1 केस सामने आए. इसके साथ ही दूसरे राज्य से आए 9 लोग भी संक्रमित सामने आए.

प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में मंगलवार देर रात तक जयपुर में 2360, जोधपुर में 1944, भरतपुर में 783, पाली में 641, उदयपुर में 587, कोटा में 531, नागौर में 512, डूंगरपुर में 381, अजमेर में 377, झालावाड़ में 331, सीकर में 299, चित्तौड़गढ़ में 198, सिरोही में 211, भीलवाड़ा में 178, टोंक और झुंझुनूं में 175-175, जालौर में 172, अलवर में 169, राजसमंद में 162, चूरू में 161, बाड़मेर में 111, बीकानेर में 115, बांसवाड़ा में 90, जैसलमेर में 76, दौसा में 73, धौलपुर में 72, बारां में 61, सवाई माधोपुर में 45, करौली में 33, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, गंगानगर में 10, बूंदी में 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है.

यह भी पढ़ें: मुंगेरीलाल के हसीन सपने से कम नहीं है अब राजस्थान में सत्ता परिवर्तन

प्रदेश में कोरोना से अब तक 255 लोगों की मौत हुई है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 118, जोधपुर में 25, कोटा में 18, अजमेर में 11, भरतपुर और नागौर में 9-9, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 14 लोगों की भी कोरोना से मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 11245 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 11245 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 8328 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 7981 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2662 है.

Leave a Reply