आज मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे नीतीश, बीजेपी को जगह नहीं

politalks.news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. इसमें जेडीयू के छह से सात मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. गौर करने वाली बात यह है कि इस विस्तार में बीजेपी के कोटे से कोई मंत्री नहीं बन रहा है. आपको बता दें कि जेडीयू मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल नहीं हुई थी. दरअसल, जेडीयू को मंत्रिमंडल में एक सीट दी जा रही थी, जबकि नीतीश कुमार कम से कम दो सांसदों को मंत्री बनाने की मांग कर रहे थे.

कहा जा रहा है कि मोदी के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नीतीश कुमार नाराज हैं. वे बीजेपी को आंख दिखाने के लिए राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. हालांकि जेडीयू का कहना है कि बिहार में गठबंधन सरकार में बीजेपी कोटे से पहले से ही मंत्रियों को शपथ दिलाई जा चुकी है. फिलहाल बीजेपी के 13 और जदयू के 12 मंत्री हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं. गौरतलब है कि जुलाई 2017 में भाजपा के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश सरकार का यह पहला विस्तार है.

Google search engine