Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों के सभी 560 वार्ड में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. ये चुनाव जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के नगर निगमों के लिए कराए जाएंगे. सभी निगमों में पार्षद पदों के लिए दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. 3 नवंबर को मतगणना होगी. उसके बाद महापौर और उप महापौर के चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही जयपुर, जोधपुर और कोटा में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है. तीनों जिलों में तबादलों पर भी रोक रहेगी.
![बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें](https://i0.wp.com/politalks.news/wp-content/uploads/2020/09/Bihar-photo.jpg?resize=453%2C472&ssl=1)
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, सभी 6 नगर निगमों में दो चरणों में चुनाव होंगे. 14 अक्टूबर को लोक सूचना जारी की जाएगी और 19 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को होगी और 22 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा. सभी निगमों में सदस्यों के चुनाव ईवीएम से करवाए जाएंगे जिनमें 35 लाख से अधिक मतदाता भाग लेंगे. मतदान सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा जबकि मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरु होगी.
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या आपातकाल था कि इस कोरोनाकाल में ये तीन काले कृषि कानून लाए गए- सीएम गहलोत
पहले चरण का मतदान 29 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 1 नवंबर को होगा. 3 नवंबर को मतगणना करवाई जाएगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे. महापौर का चुनाव 10 नवंबर और उप महापौर का चुनाव 11 नवंबर को होगा. तीनों जिलों में आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधान प्रभावी होंगे. नए सरकारी कामों की घोषणा, शिलान्यास, उद्धाटन पर रोक रहेगी. मंत्री सरकारी गाड़ी से प्रचार में नहीं जा सकेंगे. तीनों जिलों से जुड़ी कोई सरकारी योजना की घोषणा नहीं हो सकेगी.
![मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें](https://i0.wp.com/politalks.news/wp-content/uploads/2020/09/MP-photo.jpg?resize=452%2C477&ssl=1)
महापौर पद के लिए 4 नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी. नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर होगी और नामांकन पत्रों की संवीक्षा 6 नवंबर को होगी. 7 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव चिन्हों का आवंटन इसी दिन किया जाएगा. 10 नवंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी निगमों के मिलाकर कुल 35 लाख 97 हजार 873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 18 लाख 76 हजार 195 पुरुष, 17 लाख 21 हजार 637 महिला व 41 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. सर्वाधिक मतदाता जयपुर की जयपुर ग्रेटर निगम में हैं, जहां 12 लाख 28 हजार 754 मतदाता (6 लाख 45 हजार 160 पुरुष, 5 लाख 83 हजार 581 महिला व 13 अन्य) हैं. इसी तरह जयपुर हैरिटेज में 9 लाख 32 हजार 807 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 91 हजार 581 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 211 महिला और 15 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं.
यह भी पढ़ें: इस वर्ष दीपावली का त्यौहार स्व-अनुशासन में रहकर मनाएं और पटाखों के प्रयोग से बचें- सीएम गहलोत
जोधपुर शहर के जोधपुर उत्तर निगम में कुल 3 लाख 87 हजार 794 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 98 हजार 886 पुरुष, 1 लाख 88 हजार 905 महिला व 3 अन्य मतदाता हैं. जोधपुर दक्षिण में 3 लाख 39 हजार 537 मतदाताओं में से 1 लाख 75 हजार 701 पुरुष, 1 लाख 63 हजार 832 महिला व 4 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. इसी तरह कोटा शहर के कोटा उत्तर नगर निगम में कुल 3 लाख 32 हजार 655 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 894 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 759 महिला व 2 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. कोटा दक्षिण में कुल 3 लाख 76 हजार 326 मतदाताओं में 1 लाख 93 हजार 973 पुरुष, 1 लाख 82 हजार 349 महिला व 4 अन्य श्रेणी के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.