सीएचसी और पीएचसी तक युद्ध स्तर पर मेडिकल व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाया जाए- सीएम गहलोत

प्रदेश में पिछले 24 घण्टों के दौरान 8398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 146 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते हुई मौत, एक्टिव केसेज की संख्या घटकर हुई 159455, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए. डोर-टू-डोर सर्वे और दवा किट के वितरण के काम को तेज किया जाए- सीएम गहलोत

ashok gehlot 6840213 835x547 m
ashok gehlot 6840213 835x547 m

Politalks.News/Rajasthan/Corona. प्रदेश में लगभग महीने भर बाद कोरोना संक्रमण के मामले में बड़ी राहत भरी खबर मिली है. मंगलवार को आई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घण्टों के दौरान 8398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि सोमवार को यही संख्या 11597 थी. वहीं सोमवार को एक्टिव केस 176363 थे, जो घटकर मंगलवार को 159455 रह गए हैं. यही नहीं संक्रमण दर घटने के साथ प्रदेश में रिवकरी रेट भी बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में राज्य के 25160 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. लेकिन इसी बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते होने वाली मौतों के आंकड़ों में कोई राहत नहीं मिली है, जो चिंता का विषय है. प्रदेश में पिछले 24 घण्टों के दौरान 146 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है.

सीएचसी और पीएचसी स्तर पर कोविड उपचार की व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर सुदृढ बनाया जाए

वहीं, चिकित्सा सुविधाओं के अभाव व अन्य कारणों के चलते शहरों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब गहलोत सरकार ने ग्रामीण व्यवस्थाओं पर अपना फोकस कर दिया है. मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में सीएचसी और पीएचसी स्तर पर कोविड उपचार की व्यवस्थाओं को युद्ध स्तर पर सुदृढ बनाया जाए. मॉडल सीएचसी में भर्ती सुविधाओं, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने, शिशु गहन चिकित्सा इकाई स्थापित करने आदि कामों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए. सीएम गहलोत ने कहा इससे हमें कोरोना की दूसरी लहर के साथ-साथ तीसरी लहर का मुकाबला करने में मदद मिल सकेगी. इसके साथ ही, कोविड रोगियों को स्थानीय स्तर पर समुचित उपचार मिलने से जिला एवं संभागीय अस्पतालों पर दबाव कम हो सकेगा.

यह भी पढ़ें: टूलकिट पर गर्माई सियासत, नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराएगी कांग्रेस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि जयपुर सहित प्रदेश के जिन जिलों में संक्रमण की दर अधिक है, वहां माइक्रो कन्टेनमेंट जोन की व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए. डोर-टू-डोर सर्वे और दवा किट के वितरण के काम को तेज किया जाए. उन्होंने कहा कि कई बड़े निजी चिकित्सालयों में सिलेण्डर के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था है. उन्हें पाइपलाइन के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा स्वयं के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस नामक बीमारी को लेकर भी प्रदेश 7बहुत सचेत है. इसे लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आना चिंताजनक है. इसके लिए अस्पतालों में विशेष उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सीएम गहलोत ने दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए.

34 दिन बाद प्रदेश में संक्रमण दर सबसे कम
मंगलवार को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम आने से संक्रमण की दर भी कम रही. करीब 34 दिन बाद राज्य में संक्रमण दर सबसे कम रही. मंगलवार को पूरे राज्य में 74,896 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 8,398 लोग संक्रमित निकले है. इसके चलते संक्रमण दर 11 फीसदी दर्ज हुई. जिलेवार स्थिति देखे तो आज 18 जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से भी कम रही है.

यह भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका के बाद पूरी कांग्रेस कूदी वैक्सीन पोस्टर वॉर में- ‘मुझे भी गिरफ्तार करो’, कइयों ने बदली डीपी

लेकिन मौतों के आंकड़ों ने डराया, संख्या पहुंची 7 हजार के पार
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 146 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब मौतों की संख्या 7,080 पर पहुंच गई. इसमें सबसे ज्यादा 1,613 मौत जयपुर में हुई है. इसके अलावा जोधपुर में 964 और उदयपुर में 540 लोगों की कोरोना से जान गई है. सबसे कम 28 मौते हनुमानगढ़ जिले में हुई है. वहीं मंगलवार को भी मौतों के मामले में सबसे आगे राजधानी जयपुर ही रहा, जहां 35 लोगों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह भी है कि प्रदेश में अब 15 जिले ऐसे हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है. जयपुर जिले को छोड़कर सभी जिलों में एक हजार से कम नए मरीज मिले हैं. जबकि अलवर, जोधपुर, उदयपुर में लगातार एक हजार पार मरीज मिल रहे थे.

पिछले 24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के जयपुर में 2676, जोधपुर में 620, उदयपुर 550, अलवर में 401, सीकर 397, कोटा 367, भरतपुर 359, जैसलमेर 302, दौसा 250, अजमेर में 203, राजसमंद 201, बाड़मेर 201, पाली 189, बीकानेर 156, झुंझुनूं 145, नागौर 145, श्रीगंगानगर 105, डूंगरपुर 103, चूरू 99, टोंक 98, चित्तौड़गढ़ 96, सिरोही 90, सवाईमाधोपुर 87, झालावाड़ 86, बूंदी 84, भीलवाड़ा 69, बारां 75, धौलपुर 57, करौली 55, हनुमानगढ़ 45, प्रतापगढ़ 45, बांसवाड़ा 40, जालौर में 2 नए मरीज मिले हैं.

वहीं बात करें प्रदेश में हुई मौतों की तो जयपुर में 35, जोधपुर में 12, बीकानेर 11, उदयपुर 11, कोटा 8, सीकर 7, पाली 6, राजसमंद 5, अजमेर 5, अलवर 5, श्रीगंगानगर 5, झालावाड़ 5, बाड़मेर 4, भरतपुर 3, प्रतापगढ़ 3, जैसलमेर 3, भीलवाड़ा 2, बांसवाड़ा 2, चित्तौड़गढ 2, धौलपुर 2, झुंझुनूं 2, करौली 2, नागौर 2, सिरोही 2, दौसा और टोंक में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.

Leave a Reply