Politalks.News/MP. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल में आईफा अवॉर्ड को तमाशा बताते हुए औचित्यहीन करार दिया है. साथ ही आयोजन को कैंसल करने का फैसला लिया है. इस पर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भड़क गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ये क्या तमाशा लगा रखा है. कमलनाथ ने ये भी कहा कि जिन शिवराज सिंह ने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया हो, वो आईफा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि गांधी जी के रास्ते पर चलने में ही भलाई है.
दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईफा को तमाशा बताते हुए औचित्यहीन करार देते हुए आईफा आयोजन के लिए जुटाई गई राशि को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में डलवा दिया. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर भड़कते हुए कहा कि ये जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या गैर तमाशा. यह तय करने वाले शिवराज कौन होते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह शिवराज सिंह, जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया, वो आईफा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में कांग्रेस को कमलनाथ के मंगल कनेक्शन पर विश्वास तो नरोत्तम मिश्रा ने उड़ाई खिल्ली
पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि जिस शिवराज के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओं से थी, मिलावटखोरों से थी, उनको तो ऐसे आयोजन तमाशे ही लगेंगे. शिवराज इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शरमा जाए. कभी कहते हैं कि आईफा के लिए हमारी सरकार ने पैसे का आवंटन किया, जबकि हमने आईफा के लिए एक रुपए का भी ना बजट में कोई प्रावधान किया और ना ही कोई आवंटन किया.
यह भी पढ़ें: एमपी में कमलनाथ सरकार बनी तो कोरोना को घोषित करेंगे राजकीय आपदा
इसका जवाब देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अगर गांधी जी के रास्ते पर चलेंगे तो सभी का भला होगा. गांधी जयंती पर गांधी भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुष्पाजंलि कार्यक्रम में सीएम चौहान ने कहा कि सत्य और सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, आज उसका अनुसरण करने की आवश्यकता है. सीएम शिवराज ने कहा कि हम किसी अन्य को विवश तो नहीं कर सकते, लेकिन उसके अनुसार अपना आचरण कर ही सकते हैं.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ये भी कहा कि राष्ट्रपिता के विचार आज भी विश्व के लिए न सिर्फ उपयोगी हैं, बल्कि उनके विचारों और दर्शन में अनेक समस्याओं का समाधान भी छिपा है.