बढ़ते दुष्कर्म मामलों में सरकार पर उठे सवाल, जवाब में धारीवाल ने देश की कुंडली में ही बता दिया भ्रष्टाचार

जेल और एसीबी की अनुदान मांगों के जवाब में मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर हुआ विवाद, विधायक खरीद-फरोख्त मामले में गजेंद्र सिंह के खिलाफ एसीबी की जांच में लाई जाएगी तेजी, खेड़ली पुलिस थाने में फरियादी महिला के साथ एसआई द्वारा दुष्कर्म करने का मुद्दा विधानसभा में गुंजा

Img 20210309 085328
Img 20210309 085328

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान की 15वीं विधानसभा के षष्ठम सत्र के 12वें दिन पुलिस की अनुदान मांगों के दौरान अलवर जिले के खेड़ली पुलिस थाने में फरियादी महिला के साथ एसआई द्वारा दुष्कर्म करने का मुद्दा विधानसभा में गुंजा. शून्यकाल के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई विधायकों ने यह मामला उठाया. वहीं विधानसभा में जेल और एसीबी की अनुदान मांगों पर बहस का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने देश की कुंडली में ही भ्रष्टाचार बता दिया. राजा दुष्यंत और शकुंतला की पौराणिक कथा का हवाला देते हुए धारीवाल ने कहा कि जिस राजा के नाम देश का नाम पड़ा उनकी कुंडली में ही भ्रष्टाचार था. इस पर नेता प्रतिपक्ष सहित कई विधायकों के जबरदस्त विरोध के बाद सभापति राजेंद्र पारीक ने जिस राजा के नाम पर देश का नाम है उस शब्द को कार्यवाही से निकाल दिया.

इससे पहले शून्यकाल के दौरान अलवर के खेरली में थानेदार द्वारा फरियादी महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है,जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कौन संभालेगा हालात? राठौड़ ने कहा कि महिला दिवस के दिन इस तरह की खबरें आना प्रदेश के लिए शर्मनाक है. हद तब हो गई कि खेरली थाना में एक अबला पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने जाती है और जिसे जांच अधिकारी नियुक्त किया, वही महिला से दुष्कर्म करता है। इसके बाद महिला सात मार्च को एफआईआर दर्ज कराने जाती है तो शाम तक उसे बैठाया जाता है, इसके बाद तस्दीक की जाती है और फिर उसके बाद मामला दर्ज होता है. राठौड़ ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, महिलाओं पर अपराध के मामले में राजस्थान बहुत आगे पहुंच गया है. इस तरह की घटनाओं पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ’50 करोड़ में बिका विधायक’- सांसद के इस आरोप पर विधायक का पलटवार- ‘दूसरा रामरहीम है सांसद’

आपको बता दें, खेड़ली थाने के अंदर महिला से दुष्कर्म मामले में चार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. खेड़ली थाने के आरोपी एसआई भरत सिंह, एसएचओ हनुमान सहाय और एचएम प्रकाशचंद्र को सस्पेंड कर दिया है. सीओ अशोक सिंह को पद से हटा दिया है. पीड़िता ने रविवार को एसआई भरत सिंह के खिलाफ ही दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद रविवार को ही रेंज आईजी हवा सिंह घूमरिया व एसपी तेजस्वनी गौतम भी थाने पहुंचे थे और दोषी एसआई को पहले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

गजेंद्र सिंह शेखावत पर मुकदमे की एसीबी जांच में तेजी लाई जाएगी

वहीं जेल और एसीबी की अनुदान मांगों पर बहस का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य पर विधायक खरीद फरोख्त मामले में जुलाई में एसीबी में दर्ज मामले की जांच में तेजी लाने की घोषणा की है. धारीवाल ने कहा कि जिस एसीबी मुकदमे में संजय जैन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह आरेापी थे. लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश के लिए पैसे के लेनदेन के आरोप थे. धारीवाल ने कहा मैं एसीबी के अफसरों से कहूंगा कि तेजी से जांच करें.

यह भी पढ़ें: पूर्व CM राजे की धर्मिक यात्रा से निकले कई सियासी संदेश, गहलोत सरकार पर वार तो अपनों को दिलाई याद

आपकी सरकार में तो घोषित डकैतों को ही एसीबी में लगा दिया था
जवाब के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि चार माह के लिए नवदीप सिंह को एसीबी में लगाने वाली कौन सी सरकार थी? जितना पैसा सब भ्रष्ट अफसरों ने अब तक नहीं खाया होगा, उतना पैसा वह अकेले ही खा गया. धारीवाल ने गुलाबचंद कटारिया को इंगित करते हुए कहा कि सरकार के तत्कालीन गृह मंत्री के हाथ में कुछ नहीं था तो ऐतराज तो कर सकते थे न आप. आपकी भाजपा सरकार ने तो घोषित डकैतों को ही एसीबी में लगा दिया था.

केंद्र में तो एक ही लोकायुक्त है न सबका

वहीं मंत्री शांति धारीवाल ने आगे केन्द्र में लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमने तो 23 माह में ही लोकायुक्त बनाया, भाजपा राज में भी बाद में ही बनाया था, लेकिन केंद्र में तो आज तक नहीं बनाया, भाजपा पर तंज कसते हुए धारीवाल ने कहा केंद्र में तो एक ही लोकायुक्त है न सबका.

Google search engine