बंगाल में चुनाव से पहले BJP का तोड़-फोड़ अभियान जारी, TMC के पांच विधायको ने जॉइन की भाजपा: विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सियासी उठापटक हुई तेज, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को खाली करने में जुटी भाजपा ने एक बार फिर टीएमसी को बड़ा झटका, आज फिर टीएमसी के 5 विधायक हुए बीजेपी में शामिल, शामिल होने वाले विधायकों में सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी और हबीबपुर से टीएमसी प्रत्‍याशी सरला मुर्मू हुए बीजेपी में शामिल, पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में हुए बीजेपी में शामिल, पिछले करीब तीन महीने से बंगाल में जारी है बीजेपी का तोड़फोड़ अभियान, एक के बाद एक टीएमसी के दिग्गज बीजेपी में हो रहे हैं शामिल

9573fbdd0083c08d25e48806041df484 342 660
9573fbdd0083c08d25e48806041df484 342 660
Google search engine