अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम गहलोत ने वसुंधरा चौहान को SI के पद पर सीधी भर्ती की घोषणा की: धौलपुर निवासी 25 वर्षीय वसुंधरा चौहान को मिला साहस का ईनाम, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की बड़ी घोषणा, बीती 3 मार्च को धौलपुर में कुख्यात दस्यु धमेन्द्र उर्फ लुक्का को उसके हथियारबंद साथियों ने छुड़ाने का किया था प्रयास, तब उसी बस में सवार 25 वर्षीय युवती वसुन्धरा चौहान ने अद्भुत साहस का दिया था परिचय, अपनी जान की परवाह ना करते हुए बदमाशों के मंसूबों को नाकाम कर शौर्य की मिसाल पेश की वसुंधरा ने, ऐसे में गहलोत सरकार ने लिया वसुन्धरा चौहान के शौर्य को सम्मानित का निर्णय, और चौहान को पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर सीधी नियुक्ति देने की घोषणा की, NCC में सी सर्टिफिकेट धारक हैं एवं क्रिमिनोलॉजी विषय की छात्रा रही हैं वसुन्धरा चौहान

Img 20210308 Wa0276
Img 20210308 Wa0276
Google search engine