TMC के नारे ‘बंगाल अपनी बेटी चाहता है,’ के जवाब में बोली BJP ‘बंगाल अपनी बेटी चाहता है, बुआ नहीं’

ममता बनर्जी (TMC) का चुनावी प्रबंधन देख रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने याद दिलाया अपना पुराना दावा, जिसमें पीके ने दावा किया था कि बंगाल में बीजेपी की 99 से अधिक सीटें आईं तो वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे

TMC के जवाब में बोली BJP 'बंगाल अपनी बेटी चाहता है, बुआ नहीं'
TMC के जवाब में बोली BJP 'बंगाल अपनी बेटी चाहता है, बुआ नहीं'

Politalks.News/WestBengalElection. पश्चिम बंगाल में 8 चरणों मे होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सूबे में सियासी बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है. सभी सियासी दलों ने एक दूसरे पर शब्द बाण चलाना शुरू कर दिया है. बंगाल के इस चुनाव में एक और जहां कांग्रेस और वामदल अपना वजूद बचाने के लिए लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) अपनी कुर्सी बचाने की लड़ाई लड़ रही है. तो वहीं बीजेपी के लिए अब यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. इसी बीच बंगाल में ममता बनर्जी (TMC) का चुनावी प्रबंधन देख रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि ‘बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है.’ इतना ही नहीं, पीके ने अपने एक पुराने ट्वीट पर टिके रहने की बात दोहराते हुए कहा कि 2 मई को मेरा पुराना ट्वीट देख लेना. वहीं बंगाल बीजेपी ने प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘बंगाल अपनी बेटी चाहता है, बुआ नहीं.’

भाजपा की बंगाल इकाई के ट्विटर अकाउंट से ममता समेत कुछ और महिला नेताओं की तस्वीरें ट्वीट की गई है. बंगाल बीजेपी के ट्वीट में एक ओर ममता की तस्वीर लगी है, वहीं दूसरी ओर देबोश्री, लॉकेट, रूपा , निर्भया अग्निमित्र पॉल की फोटो लगाई है.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग के साथ बीजेपी पर ममता का बड़ा आरोप, ‘एजेंसियों के जरिए पैसे भिजवा रही है बीजेपी’

इससे पहले शनिवार सुबह अपने एक ट्वीट में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, ‘भारत में लोकतंत्र के लिए एक अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी. बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है. बंगाल के लोग अपने संदेश के साथ तैयार हैं और अपने Right Card दिखाने के लिए दृढ़-संकल्पित हैं.’ प्रशांत किशोर ने अपनी इसी ट्वीट में पिछले दावे को भी याद दिलाया, जिसमें पीके ने दावा किया था कि बंगाल में बीजेपी की 99 से अधिक सीटें आईं तो वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे. उसी ट्वीट की याद दिलाकर प्रशांत ने शनिवार को कहा कि ‘2 मई को मेरा पिछला ट्वीट जरूर देखिएगा.’
https://twitter.com/PrashantKishor/status/1365518592544923650?s=20

आपको बता दें, शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.

Leave a Reply