यूथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए घमासान तेज, विधायक सहित एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्षों और मंत्री के भाई के बीच सीधी टक्कर

पॉलिटॉक्स ने पहले ही बता दिया था कि पिछले सात साल से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष का पद सम्भाल रहे अशोक चांदना इस बार अध्यक्ष नहीं बनेंगे, 16 उम्मीदवारों के बीच 10 फरवरी को होगी मतदान की घोषणा

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बुधवार रात 12 बजे तक हुए नामांकन के बाद 16 उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जैसा कि पॉलिटॉक्स ने पहले ही बता दिया था कि पिछले सात साल से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष का पद सम्भाल रहे अशोक चांदना इस बार अध्यक्ष नहीं बनेंगे, तो बता दें, अशोक चांदना ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है. इसके साथ ही एक अन्य विधायक रामनिवास गावड़िया ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है, जिनको लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. फाइनल 16 नामों में विधायक मुकेश भाकर के अलावा एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष, छात्रनेता रह चुके उम्मीदवारों सहित 3 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी मतदान की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. युवा कांग्रेस की ओर से जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार रात तक फाइनल हुए 16 उम्मीदवारों के अब 7 और 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच कर आपत्तियां ली जाएंगी. वहीं 9 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन किये जायेंगे तो 10 फरवरी को मतदान के दिन की घोषणा की जायेगी. जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 से 21 फरवरी के बीच मतदान करवाया जा सकता है.

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अजित दारा, अमरदीन फकीर, अरुण व्यास, चेतन, मांगीलाल खंडेलवाल, मुकेश भाकर, परमिंदर सिहाग, पूजा भार्गव, राजेश चौधरी, राजेश गुर्जर, राकेश मीना, रोमा जैन, संजीता सिहाग, सत्यवीर आलोरिया, सुमित भगासरा और यसवीर, इन 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

फाइनल 16 प्रत्याशियों में से तीन मुकेश भाकर, सुमित भगासरा और राकेश मीना एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हैं और एक अमरदीन फकीर मंत्री के भाई हैं. इन्हीं चारों उम्मीदवारों के बीच ही कडी टक्कर मानी जा रही है. बता दें, सुमित भगासरा व मुकेश भाकर राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पद के टिकट के लिए भी बतौर दावेदार आमने-सामने थे. हालांकि दोनों को ही टिकट नहीं मिला था. ऐसे में अब दोनों एक बार फिर से युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण LIC जैसी कम्पनियों को बेचने की स्थिति बनी है, दिल्ली में होगा त्रिकोणीय मुकाबला- पायलट

युवा कांग्रेस के पांच पदों के लिए होगा सीधा चुनाव

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के लिए इस बार 5 पदों पर चुनाव होगा. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. इनमेम से सर्वाधिक वोट लाने वाला प्रदेश अध्यक्ष चुना जायेगा. वहीं उपाध्यक्ष पद पर सीधा चुनाव नहीं होगा बल्कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव में हारने वाले टॉप छह प्रत्याशियों को ही उपाध्यक्ष बनाया जायेगा जिसमें एक महिला व एक एससी, एसटी प्रत्याशी को भी उपाध्यक्ष बनाया जायेगा. वहीं प्रदेश में सात महासचिव पद मतदान के जरिए चुने जाऐगें. वहीं महासचिव के लिए टॉप सात सर्वाधिक वोट लाने वाले प्रत्याशियों को महासचिव बनाया जायेगा, जिसमें एक महिला व एक एससी, एसटी प्रत्याशी को भी महासचिव बनाया जायेगा. ऐसे ही सचिव पद के लिए सीधा चुनाव नहीं होगा. महासचिव के चुनाव में आठवे से पन्द्रहवें स्थान पर आने वाले प्रत्याशियों को प्रदेश सचिव नियुक्त किया जायेगा.

कांग्रेस संगठन के हिसाब से 39 प्रदेश युवा जिलाध्यक्षों के भी चुनाव होंगे. सर्वाधिक वोट लाने वाला अध्यक्ष चुना जायेगा वहीं हारने वाले 7 प्रत्याशी जिला उपाध्यक्ष बनाये जाएंगे. जिला महासचिव पद पर सर्वाधिक वोट लाने वाले टॉप 7 प्रत्याशी जिला महासचिव बनाये जाएंगे वहीं आठ से पन्द्रहवें स्थान पर आने वाले प्रत्याशियों को जिला सचिव बनाया जायेगा. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में भी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा जिसमें सर्वाधिक वोट लाने वाला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होगा.