आपदा प्रबंधन की लाइव वीसी के दौरान सीएम गहलोत ने लगाई IAS आनंद कुमार को जमकर फटकार

जिलेवार बताना है कि कहां कितनी कम बारिश हुई है, जब तक आप जिलेवार नहीं बताओगे कि वहां क्या स्थति है, कितनी कम बारिश हुई है तब तक वहां के लोगों को कैसे पता चलेगा, आगे आप क्या करोगे- प्रमुख सचिव आनंद कुमार को फटकारते हुए बोले सीएम गहलोत

लाइव वीसी में प्रमुख सचिव आंनद कुमार को CM गहलोत की फटकार
लाइव वीसी में प्रमुख सचिव आंनद कुमार को CM गहलोत की फटकार

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में बारिश की कमी से पैदा हुए हालात और आगे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाइव ओपन वीसी के माध्यम से आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा, कृषि, जल संसाधन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागों के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों, फसलों की बुवाई, पेयजल आदि की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया. सीएम गहलोत ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा राज्य सरकार प्रदेश में मानसून के दौरान अब तक औसत से कम वर्षा की स्थिति में कृषि तथा पेयजल व्यवस्था के लिए पूरी तरह सजग है.

जिलेवार बारिश के आंकड़े बताने काे कहा था, आप समझ ही नहीं रहे हैं- CM गहलोत ने लगाई वरिष्ठ आईएएस आनंद कुमार को फटकार

सोमवार को हुई इस ओपन वर्चुअल समीक्षा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, बैठक शुरू होते ही आनंद कुमार ने प्रदेश में बारिया के हालात और बांधों में पानी की स्थति पर प्रजेंटेशन देना शुरू किया. आंनद कुमार ने जिलेवार बारिश की हालत के बारे में जल्दी-जल्दी प्रजेंटेशन देकर आगे बढ़ गए. आंनद कुमार की इस हड़बड़ी पर गहलोत नाराज हो गए और उन्हें फटकार लगाते हुए आराम से प्रजेंटेशन देने को कहा.

यह भी पढ़े: डोटासरा को नहीं मिल रहा ‘आसरा’, खुद बोले- ‘जो करवाना है करवा लो, मैं दो-पांच दिन का मेहमान हूं’

प्रमुख सचिव आनंद कुमार को फटकारते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, ‘मैंने आपको कहा था कि आप डिस्ट्रिक्टवार पब्लिक को बताओगे, यह ओपन वीसी है, आप समझ नहीं रहे हो. ओपन है पब्लिक के लिए. पब्लिक को मैसेज जाने के लिए जिलेवार बताना पड़ेगा कहां कितनी कम बारिश हुई. जैसे बीकानेर, चूरू यहां कितनी कम बारिश हुई है, मैंने आपको समझाया था कि नहीं समझाया था कि यह बोलना है, जिलेवार बताना है कि कहां कितनी कम बारिश हुई है. जब तक आप जिलेवार नहीं बताओगे कि वहां क्या स्थति है, कितनी कम बारिश हुई है तब तक वहां के लोगों को कैसे पता चलेगा, आगे आप क्या करोगे. आराम से प्रजेंटेशन दीजिए ताकि लोग समझ सकें, हम लोग ही नहीं समझ पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फटकार के बाद आनंद कुमार ने जिलेवार बारिश के आंकड़े एक-एक करके बताए. पहले जिस जिलेवार प्रजेंटेशन को हड़बड़ी में बताकर आगे बढ गए थे उसके बारे में फिर एक-एक जिले की स्थति बताई. बता दें, सीएम गहलोत आमतौर पर अफसरों को कम ही फटकारते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस तरह आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव आनन्द कुमार को फटकारा उसकी प्रशासनिक हलकों में जबर्दस्त चर्चा है. जिस वीसी में आनंद कुमार को फटकारा उसका सोशल मीडिया और टीवी पर लाइव प्रसारण हो रहा था.

यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल को लेकर धुक-धुकी, किसका कटेगा टिकट, किसको सत्ता की चाबी, आलाकमान करेगा फिक्स

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ और जैसलमेर को छोड़कर फिलहाल लगभग सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश होना चिंताजनक है. लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह स्थिति सुधरेगी और इस बार भी मानसून अच्छा रहेगा. फिर भी अनावृष्टि अथवा अतिवृष्टि जैसी स्थिति को लेकर आपदा प्रबंधन के लिए समस्त तैयारियां पूरी रखें. जिला कलक्टरों को पेयजल, वर्षाजनित हादसों, बाढ़ अथवा सूखे से निपटने के लिए तैयार करने के निर्देश के साथ ही आकस्मिक निधि हस्तांतरित कर दी गई है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हमारी पिछली सरकार के समय आवासीय एवं अन्य भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने पर जोर दिया गया था. इस काम को और अधिक गति देने की आवश्यकता है. जल जीवन मिशन के कामों को प्राथमिकता दी जा रही है और हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र के साथ समन्वय किया जा रहा है.

वीसी में जुड़े जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जल संरक्षण के कार्यों को अधिक प्राथमिकता देने की आवश्यकता है. इसके लिए भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग की संरचनाएं बनाकर पानी के संरक्षण और भू-जल स्तर में वृद्धि के प्रयास करने चाहिएं. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में पानी की बचत के लिए किसानों को बूंद-बूंद एवं फव्वारा सिंचाई पद्धतियां अपनाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाए.

यह भी पढ़े: यूपी के साथ ही गुजरात में भी चुनाव करवाने के संकेत, ‘एक तीर से दो निशाने’ मारने की फिराक में BJP !

वहीं कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि बारिश में देरी से अभी फसलों की बुवाई कम हुई है. लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने के अनुमान से इसमें सुधार की उम्मीद है. विभाग की ओर से किसानों को कम समय एवं कम पानी में उपज देने वाली फसलों को बोने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाने वाले नागरिक सुरक्षा के वॉलेंटियर्स को संभावित इलाकों में तैनात कर दिया गया है.

Leave a Reply