पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश के लिए कोरोना के लिहाज से सोमवार का दिन बेहद खराब रहा. प्रदेश के 20 जिलों से बीते दिन 174 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए वहीं 5 ओर मरीजों की मौत हो गई. उदयपुर में सोमवार को भी कोरोना बम फूटा और सर्वाधिक 49 केस सामने आए. इसी बीच सुखद खबर यह भी रही कि प्रदेश में 83 ओर नए मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव भी हो गए. इसके साथ ही 66 मरीजों की डिस्चार्ज भी किया गया. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के 58 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों की पॉजीटिव से नेगेटिव होने की खबर सबसे ज्यादा सुकून और चैन दे रही है. यह फिगर प्रदेश की मजबूत चिकित्सा व्यवस्था, चिकित्सकों और स्वयं मरीजों के जज्बे का परिचायक है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी राष्ट्रीय दर के मुकाबले कम है. प्रदेश की मृत्युदर जहां 2.83 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है. मंत्री शर्मा ने आगे बताया कि मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत प्रदेश में 58 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय प्रतिशत 29.9 प्रतिशत के करीब है. प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव होने की दर 2.35 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 3.92 प्रतिशत है.
प्रदेश हर मामले में अन्य राज्यों से कहीं आगे हैं. कोरोना मरीज जहां देश भर में 12 दिनों में दोगुने हो रहे हैं वहीं प्रदेश में 18 दिनों में यह आंकड़ा आ रहा है. राज्य में कोरोना के संक्रमण की स्थिति नियत्रंण में है. मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि जयपुर और जोधपुर में प्लाज्मा थैरेपी प्रारंभ होने के बाद मृत्यु दर में भी गिरावट आना तय है.
बाहरी व्यक्ति को क्वारेंटाइन पालन करना ही होगा
प्रदेशभर में बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासी राजस्थानी या प्रवासी श्रमिकों से संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रवासियों को राज्य में आने के बाद 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना अतिआवश्यक है. इसके लिए प्रदेश भर के गांवों और शहरों में उनके हैल्थ चैकअप व क्वारेंटाइन सुविधा विकसित कर दी गई है. सरकार बिल्कुल नहीं चाहती कि बाहरी व्यक्तियों के आगमन के बाद प्रदेशवासियों के 48 दिनों की मेहनत पर पानी फिरे. इसीलिए सभी जिला कलेक्टर्स को इस बारे में निर्देश दिए जा चुके हैं. किसी भी परेशानी में अधिकारियों से संपर्क नहीं होने पर 181 पर भी कॉल कर सूचना ली या दी जा सकती है.
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में जाने-आने के लिए जिला कलक्टर से लेनी होगी अनुमति
मंत्री शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों को ले जा रही ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. प्रदेश में अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों को सरकार की अनुमति के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. जो लोग यहां से अन्य राज्यों में जाना चाहते हैं वे जिला कलक्टर और संबंधित जिला अधिकारियों से अनुमति लेकर जा सकते हैं. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में केवल कलक्टर की अनुमति से ही पास जारी किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रदेश के सांसदों और विधायकों के साथ मुख्यमंत्री गहलोत के ऑनलाइन संवाद के कुछ रौचक किस्से
प्रदेश में सोमवर को 174 नए केस सामने आए. जिसमें उदयपुर में 49, जयपुर में 28, जोधपुर में 13, अजमेर में 12, अलवर में 11, कोटा और नागौर में 9-9, सिरोही में 7, जालोर में 6, चित्तौडगढ और पाली में 5-5, राजसमंद में 4, बाडमेर और भरतपुर में 3-3, दौसा, जैसलमेंर, करौली और टोंक में 2-2, चुरू और डूंगरपुर में 1-1 केस सामने आया.
बता दें, प्रदेश के 31 जिलों में अब कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में सोमवार देर रात तक जयपुर में 1247, जोधपुर-886, कोटा-259, अजमेर-232, उदयपुर-182, टोंक-142, चित्तौढगढ-141, नागौर-131, भरतपुर-119, पाली-67, बांसवाडा-66, झालावाड-47, भीलवाडा-43, झुंझुनू-42, बीकानेर-39, जैसलमेर-37, अलवर-31, दौसा-24, धौलपुर-21, राजसमंद-20, चुरू-18, जालोर-14, हनुमानगढ और डूंगरपुर में 11-11, सवाई माधोपुर-10, सीकर-9, करौली, बाडमेर और सिरोही में 7-7, प्रतापगढ-4, बांरा-3 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. सोमवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के चलते जयपुर और पाली में 2-2, अजमेर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. इस तरह प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 113 पहुंच गया है.
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के 42 जवान पॉजिटिव है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61 पॉजिटिव केस सामने आये थे, इसके साथ ही जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3988 पहुंच गई है. प्रदेश में अब तक सामने आए 3988 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2324 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 2059 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.