जिला प्रमुख-प्रधान का चुनाव आज, खींचतान के चलते नामांकन प्रकिया के ठीक पहले होगी नामों की घोषणा

जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव से में उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त अंदरूनी कलह, रविवार देर रात तक भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई, दोनों ही पार्टियां आज सुबह 10 बजे शुरू होने वाली नामांकन की प्रक्रिया से ठीक पहले करेंगी अपने प्रत्याशियों की घोषणा

जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव के लिए घमासान आज
जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव के लिए घमासान आज

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 6 जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सिरोही और सवाईमाधोपुर की 78 पंचायत समितियों और सभी छः जिलों के जिला प्रमुख के वार्ड सदस्यों के चुनाव का परिणाम शनिवार को आ चुका है. अब आज इन सभी जिलों के लिए जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होगा, जिसके लिए न केवल कांग्रेस और बीजेओ ने बल्कि आयोग और प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. सभी जिला प्रमुखों का चुनाव जिला परिषद मुख्यालय पर होगा, जबकि प्रधान के चुनाव पंचायत समितियों में होंगे. वहीं दूसरी और जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव से ठीक पहले उम्मीदवार चयन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त अंदरूनी कलह मची हुई है. यही कारण रहा कि रविवार देर रात तक भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हो पाई. दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा आज सुबह 10 बजे शुरू होने वाली नामांकन की प्रक्रिया से ठीक पहले ही करेंगी.

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान का चुनाव आज यानी 6 सितम्बर को होगा, तो वहीं उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव कल यानी 7 सितम्बर को होगा. जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख के लिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया जिला परिषद ऑफिस में होगी. जिला प्रमुख और प्रधान के लिए नामांकन पत्र सोमवार सुबह 10 से 11 बजे तक भरे जाएंगे. सुबह 11:30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी और उम्मीदवार को दोपहर एक बजे तक नाम वापस लेने का समय दिया जाएगा. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर दोपहर 1 बजे बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा. दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद काउंटिंग करके रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इसी तरह से ही प्रधान, उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के चुनाव की प्रक्रिया होगी. जिला प्रमुख, प्रधान, उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के चुनाव में जीते हुए पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य इसके लिए वोट करेंगे.

यह भी पढ़ें: डोटासरा का बीजेपी पर प्रहार- चुनाव में पड़े समर्थन के टोटे, गज्जू बन्ना को शेरगढ़ के शेरों ने चटाई धूल

वहीं दूसरी ओर जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में दावेदारों को लेकर रविवार सेर रात तक खींचतान का दौर चलता रहा. खींचतासन के कारण दोनों ही पार्टियां अंतिम समय तक ही उम्मीदवारों की घोषणा करने की रणनीति पर चल रहे हैं. दोनों ने जीते हुए सदस्यों को कड़ी बाड़ेबंदी में रखा हुआ है. 6 जिलों में जिला प्रमुख और प्रधान के चुनावों में कई जगह उलटफेर होने की संभावना है. जिला प्रमुख चुनाव में जयपुर, जोधपुर, दौसा और सवाईमाधोपुर में कांग्रेस का बहुमत है, जबकि सिरोही में बीजेपी का बहुमत है, तो वहीं भरतपुर में बीजेपी कांग्रेस से आगे है, लेकिन निर्दलीयों के सहयोग के बिना बाजी बीजेपी के हाथ से भी निकल सकती है.

बात करें सीएम अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर की टाओ5 यहां जिला परिषद में कांग्रेस का बहुमत है, लेकिन यहां पर उम्मीदवार तय करना मुश्किल हो गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत परसाराम मदेरणा की पुत्रवधू लीला मदेरणा और पूर्व सासंद बद्री जाखड़ की बेटी मुन्नी देवी गोदारा दोनों दावेदारी पर अड़ी हैं. ऐसे में यहां कांग्रेस को भीतरघात का खतरा है.

यह भी पढ़ें- अपने गढ़ आमेर-जालसू में बहुमत दिलाने में नाकाम रहे बीजेपी के प्रदेश ‘प्रधान’, 2023 में कैसे करेंगे काम?

वहीं भरतपुर में हाल ही में वापस बीजेपी में लौटे पूर्व विदेश मंत्री जगत सिंह के बेटे जगत सिंह प्रबल दावेदार हैं. लेकिन यहां बीजेपी के अन्य नेताओं को जगत सिंह की दावेदारी स्वीकार नहीं है. जिसके चलते यहां से सत्यवीर सिंह और भारत सिंह भी बीजेपी से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

जयपुर में कांग्रेस से सरोज देवी शर्मा प्रबल दावेदार है. इसके अलावा रमा देवी, धौली देवी के नाम भी दावेदारों में है. वहीं बीजेपी से राज कंवर और अचरज कंवर दावेदार हैं. जयपुर में कांग्रेस का बहुमत है.

सिरोही जिला प्ररिषद में बीजेपी का बहुमत है. बीजेपी से अर्जुन पुरोहित सबसे प्रबल दावेदार हैं. लेकिन यहां लुंबाराम चौधरी और दलीप सिंह माडाणी भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लाल किला बेचने में थे, नहीं रोका तो बेच देंगे हवामहल, आमेर और चित्तौड़गढ़ का किला- शुक्ला

सवाई माधोपुर में ग्रामीण ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा बनेटा जिला प्रमुख के दावेदार हैं. विधायक अशोक बैरवा और दानिश अबरार का उन्हें समर्थन है. बीजेपी से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा और किरोड़ी समर्थक छोटेलाल मीणा दावेदार हैं. सवाईमाधोपुर में कांग्रेस का बहुमत है.

दौसा में कांग्रेस का बहुमत है. कांग्रेस नेता हीरालाल सैनी जिला प्रमुख के लिए कांग्रेस से सबसे बड़े दावेदार हैं. मंत्री परसादीलाल मीणा और मतता भूपेश भी सैनी के समर्थन में हैं. यह सीट ओबीसी के लिए रिजर्व है.

Leave a Reply