पॉलिटॉक्स ब्यूरो. कर्नाटक में बीजेपी की येदियुरप्पा सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायत राज्य मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने उपमुख्यमंत्री की कुर्सी की तुलना फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से करते हुए एक विवादित बयान दे दिया. मंत्री जी ने कहा कि हर लड़का यही चाहता है कि उसे ऐश्वर्या राय मिले, लेकिन मिलेगी तो किसी एक को ही न, ऐश्वर्या तो एक ही है.
दरअसल, कर्नाटक में 16 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद वहां येदियुरप्पा सरकार का भविष्य दाव ओर लगा हुआ है. ऐसे में मंत्री के एस ईश्वरप्पा से पत्रकारों के Aishwarya Rai पूछे जाने पर कि अगर अयोग्य विधायक फिर से चुनाव जीतते हैं तो उनमें से किसी को प्रदेश का का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इस पर ईश्वरप्पा ने कहा, ‘डिप्टी सीएम का पोस्ट किसे नहीं चाहिए होता है?, सत्ता में पावर किसे नहीं चाहिए, हर लड़का जब जवान हो जाता है तो वो कहता है कि उसे ऐश्वर्या चाहिए, लेकिन ऐश्वर्या तो एक ही है.’
यह भी पढ़ें: उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी
Politalks Bureau. The Minister of State for Rural Development and Panchayat of Yeddyurappa Government of BJP in Karnataka, K.S. Eshwarappa gave a controversial statement comparing the deputy chief minister’s chair to film actress Aishwarya Rai. The minister said that every boy wants that he should get Aishwarya Rai, but if one is found, no one, Aishwarya is the same.
In fact, after the by-elections in 16 assembly seats in Karnataka, the future of the Yeddyurappa government is looking forward. In such a situation, on being asked by journalists, Minister KS Eshwarappa that any of them can be made Deputy Chief Minister of the state if unqualified MLAs win re-election. On this, Eshwarappa said, ‘Who does not want the post of deputy CM? Who does not want power in power, when every boy becomes young, he says that he wants Aishwarya, but Aishwarya is the same.’