गोवा में जीत के बाद भाजपा में उभरा मतभेद, MGP से साथ सरकार बनाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल

गोवा में बहुमत से एक कदम दूर रह गई भाजपा, सावंत ने MGP के सहयोग से सरकार बनाने का किया ऐलान तो पार्टी में उभरे मतभेद, पार्टी के विधायकों ने दर्ज कराया विरोध, गोमांतक पार्टी ने TMC के साथ गठबंधन कर लड़ा था चुनाव, अब सभी नजरें संगठन पर

गोवा में जीत के बाद भाजपा में उभरा मतभेद
गोवा में जीत के बाद भाजपा में उभरा मतभेद

Politalks.News/Goa. हालही में देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ चुका है. पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी तो वहीं अन्य चार राज्यों उत्तरप्रदेश (UttarPradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भगवा लहराया. 4 में से तीन राज्यों में भाजपा ने 3 राज्यों में तो पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया लेकिन गोवा में वो जादू आंकड़े से एक सीट दूर रह गई. गोवा में भाजपा को 20 सीटों पर जीत मिली है तो 21 गोवा में बहुमत का आंकड़ा है. हालांकि गोवा में पार्टी नेता और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने निर्दलीयों और MGP के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात जरूर कही है. लेकिन बीजेपी अंदरखाने MGP के सहयोग से सरकार बनाने को लेकर विरोध के सुर अख्तियार होने लगे हैं.

गोवा में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बनकर उभरी है. विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि गोवा में इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को ठुकरा भगवा को तवज्जो दी और भाजपा ने यहां 20 सीटों पर जीत दर्ज की. गोवा में जीत के आंकड़े के करीब पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और गोवा भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश की जनता का आभार प्रकट किया. साथ ही उन्होंने दावा कि वह 20 सीटों पर चुनाव जीते हैं और निर्दलीय और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के साथ मिलकर सरकार बना लेंगे.

यह भी पढ़े: कामयाबी पचाना सीखे BJP, अपनी जीत में योगदान के लिए मायावती और ओवैसी को दें भारत रत्न- राउत का तंज

नतीजे घोषित होने के बाद गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक बीजेपी को तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन दे दिया है और इसके साथ ही बीजेपी की कुल सीटों की संख्या बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है. हालांकि बीजेपी की सरकार गठन के दावों के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आने लगी है. गोवा में बीजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक सत्ता गठन के लिए महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी यानी MGP का समर्थन लेने को लेकर पार्टी में अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं.

यहां आपको बता दें कि MGP पार्टी के दो विधायकों ने गोवा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. जीतने वाले विधायकों का नाम सुदीन ढवलीकर और जीत आरोलकर है और MGP ने गोवा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन किया था. गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद MGP ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंपा है. अब ऐसे में अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद बीजेपी की मुश्किल थोड़ी बढ़ती नजर आ रही है. हालांकि सियासी दिग्गजों का कहना है कि जोड़ तोड़ की राजनीति में बीजेपी से बेहतर खिलाडी वर्तमान में भारतीय राजनीति में कोई नहीं है. ऐसे में बीजेपी आलकमान किसी न किसी तरह से विरोध के स्वर शांत करा लेगा.

यह भी पढ़े: जनता ने बता दिया आतंकवादी केजरीवाल नहीं, तुम लोग हो- भारी जीत के बाद विपक्ष पर बरसे केजरीवाल

आपको बता दें कि 10 मार्च को आए 5 राज्यों के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में नजर आए. गोवा में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 20 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस को 11, आम आदमी पार्टी को 2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 1, महाराष्ट्रवादी गोमंतक को 2, रिवॉल्यूशनरी गोंस पार्टी को 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है. अगर बीजेपी को निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन मिलता है, तो वह राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बना लेगी.

Leave a Reply