2024 में लड़ी जाएगी असली लड़ाई, तभी होगा भविष्य का निर्धारण भी- पीएम मोदी पर PK का पलटवार: उत्तरप्रदेश सहित 4 राज्यों में बीजेपी ने हासिल की प्रचंड जीत, बीजेपी की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इन नतीजों को 2024 के नतीजे तय करने वाला बताया था, पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने साधा निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘भारत के लिए असली लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और भविष्य का निर्धारण भी तभी होगा, 2024 की लड़ाई किसी राज्य के नतीजों से तय नहीं होंगे, साहेब भी यह जानते हैं! इसलिए विपक्ष पर एक निर्णायक मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए वह राज्य के परिणामों से बना रहे हैं माहौल, यह काफी चालाकी वाला प्रयास है, लेकिन इस तरह की झूठी बातों में न तो फंसें और न बनें इसका हिस्सा,’ हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्त्ता संबोधन के दौरान दिया था बयान- ‘मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए, मैं मानता हूं इस बार भी वो यही कहेंगे कि, 2022 के नतीजों ने तय कर दिए हैं 2024 के नतीजे’

पीएम मोदी पर PK का पलटवार
पीएम मोदी पर PK का पलटवार

Leave a Reply