पॉलिटॉक्स न्यूज/महाराष्ट्र. देश में कोरोना वायरस के सबसे बड़े हब बन चुके महाराष्ट्र में प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही. खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कोरोना के 1380 मरीज सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को 16 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से अब तक राज्य में 97 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों और मौतों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र देश में अव्वल है. गुरुवार को ही संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई थी. अन्य दिनों की तुलना में शुक्रवार का दिन अब तक ठीक बीत रहा है. हालांकि दिक्कत की बात ये है कि एशिया की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती मुंबई की धारावी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार सुबह यहां 5 नए केस सामने आए हैं जिनमें से दो का तब्लीगी जमात से कनेक्शन मिला है. अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 22 हो गई. यहां रहने वाले तीन की संक्रमण से मौत हो चुकी है. बढ़ते संक्रमित मामलों के चलते 24 मार्च को पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
मुंबई में कर्फ्यू लागू होने के बाद भी प्रशासन को कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता नहीं मिल रही है. कोरोना केंटोनमेंट जोन में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले सप्ताह मुंबई में 146 कंटेनमेंट जोन थे जो अब ये बढ़कर 381 हो गए हैं. इन सभी को सील कर दिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण किस तेजी से फैला है, उसका अंदाजा केवल इस बात से लग सकता है कि पिछले एक महीने में 1297 मामले सामने आए हैं. पहला मरीज 9 मार्च को सामने आया था और 31 मार्च तक संक्रमित मरीजों की संख्या 220 थी. वहीं पिछले केवल 9 दिनों में एक हजार से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते 25 लोगों की मौत हुई है जो सबसे अधिक है.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ चुकी महाविकास अघाड़ी सरकार महाराष्ट्र में कर्फ्यू और लॉकडाउन को लेकर बेहद सख्त मूड में आ चुकी है. प्रदेश में कर्फ्यू का उल्लंघन करने के 27,432 मामले दर्ज किए गए हैं और 12,420 वाहन जब्त किए हैं. ऐसे मामलों में 95 लाख 56 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल हुए हैं. राज्यभर में पुलिस ने 1,886 लोगों को हिरासत में भी लिया है. राज्य के गृह विभाग के अनुसार, दर्ज किए कुल मामलों में पुणे शहर पहले नंबर पर हैं, जहां 3,255 मामले दर्ज हुए हैं.
प्रदेश में पुलिस होम क्वारैंटाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है. राज्य में होम क्वारैंटाइन का पालन नहीं करने वाले 483 लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं. 403 कोरोना संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनकी रिपोर्ट आना शेष है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार तक कुल 30,766 लोगों के सैंपल की जांच हुई है जिनमें से 1,364 पॉजिटिव मिले और बाकी निगेटिव पाए गए. इसके अलावा 36,533 लोग होम क्वारैंटाइन हैं जबकि 4,731 लोगों को सरकार की तरफ से तैयार किए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है. सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाकों में स्टेट रिज़र्व पुलिस फोर्स(एसआरपीएफ) की तैनाती की प्लानिंग की जा रही है.
इन सबसे अलावा फेक न्यूज को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने जरूरी गाइडलाइन जारी की है. इन्हें न मानने और फेसबुक, ट्वीटर या व्हाट्सअप सहित सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पोस्ट करने वाले के साथ ग्रुप एडमिन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. इसके मुताबिक, वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन यह सुनिश्चित करें कि उन्होंने जिसे भी ग्रुप में जोड़ा है, वह भरोसेमंद है या नहीं. वह सिर्फ पुष्ट और सही सूचनाओं को ही शेयर कर रहा है या करेगा. एडमिन इस बारे में सभी सदस्यों को सूचित भी करें. अगर सदस्य आपत्तिजनक पोस्ट करें तो उन्हें चेतावनी दें. साथ ही वह ग्रुप में पोस्ट होने वाले कॉन्टेंट को भी मॉनिटर करे.
यह भी पढ़ें: वाधवान मामले पर महाराष्ट्र में गर्माई सियासत, फडणवीस, सोमैया व पाटिल ने उद्धव सरकार पर उठाए सवाल
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आप लोगों की परेशानी समझता हूं कि घर पर रहने में काफी तरह की दिक्कतें आ रही हैं और आप लोग बोर हो रहे हैं जिसका मुझे इसका दुख है लेकिन हमारे पास घर पर रहने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है’.
बात करें महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की तो 1380 में से 125 मरीजों के ठीक होने की खबर है. मुंबई में सबसे अधिक 862 मामले हैं जबकि पुणे दूसरे नंबर पर है. यहां 200 से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं थाने में 93 पॉजीटिव मामले मिले हैं. प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के चलते 97 लोगों की मौत हो चुकी है.