Politalks.News/MP. मध्यप्रदेश सहित 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है. सभी सीटों पर उम्मीद से अधिक मतदान दर्ज हुआ है. एमपी की 28 विधानसभा सीटों पर भी रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. यहां बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख दांव पर लगी हुई है. बीजेपी को विधानसभा में बहुमत के लिए 28 में से केवल 8 सीटों की दरकार है जबकि कांग्रेस को सभी सीटों पर जीत दर्ज करनी जरूरी है. मणिपुर की दो विधानसभा और बिहार की एक लोकसभा सीट पर 7 नवंबर को मतदान होना है. सभी उपचुनावों के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
बता दें, मंगलवार को मध्यप्रदेश की 28 सहित यूपी की सात, गुजरात की आठ, कर्नाटक की दो, नगालैंड की दो, ओडिशा की दो, झारखंड की दो, छत्तीसगढ़, हरियाणा और तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुए हैं. बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां खबर लिखे जाने तक 67.77 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ है. कुछ क्षेत्रों के आंकड़े अभी तक जारी नहीं हुए हैं. सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में सबसे कम मतदान हुआ है जबकि भांडेर विधानसभा सीट पर 83.2 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.
एमपी उपचुनाव: सिंधिया और बीजेपी की साख दांव पर, कांग्रेस के पास खोने को कुछ नहीं
उक्त 28 सीटों पर मतदान कुछ इस तरह हुआ है…
- भांडेर – 83.2 फीसदी
- हाटपिपल्या – 80.84 फीसदी
- आगर – 80.54 फीसदी
- ब्यावरा – 80.01 फीसदी
- सुवासरा – 79.97 फीसदी
- बमोरी – 80.01 फीसदी
- मुंगावली – 77.17 फीसदी
- नेपानगर – 75.81 फीसदी
- सांवेर – 74.34 फीसदी
- मांधाता – 73.44 फीसदी
- करैरा – 72.11 फीसदी
- बांडेर – 71.59 फीसदी
- सुरखी – 70.55 फीसदी
- पोहरी – 70.05 फीसदी
- अशोक नगर – 69.79 फीसदी
- जौरा – 69 फीसदी
- सांची – 68.87 फीसदी
- मलहरा – 68.06 फीसदी
- अनूपपुर – 67.6 फीसदी
- डबरा – 66.68 फीसदी
- मेहगांव – 61.18 फीसदी
- दिमनी – 61.06 फीसदी
- मुरैना – 57.8 फीसदी
- अम्बाह – 54.3 फीसदी
- सुमावली – 53.36 फीसदी
- गोहद – 52.88 फीसदी
- ग्वालियर – 49.77 फीसदी
- ग्वालियर पूर्व – 48.15 फीसदी
इसी तरह छत्तीसगढ़ में 71.99 फीसदी, गुजरात में 58.14, हरियाणा में 68 फीसदी, झारखंड में 62.51 फीसदी, कर्नाटक में 51.30 फीसदी, नगालैंड में 88.10 फीसदी, ओडिशा में 68.08 फीसदी, तेलंगाना में 82.60 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 52.21 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.