बुद्ध की शिक्षाओं से चुनौतियों से निपटने का मिलेगा रास्ता: पीएम मोदी

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस (गुरु पूर्णिमा) पर बोले प्रधानमंत्री, भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकते हैं समस्याओं के समाधान, राष्ट्रपति कोविंद ने किया था कार्यक्रम का शुभारंभ

Narendra Modi
Narendra Modi

पॉलिटॉक्स न्यूज़. कल आषाढ़ पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) है. इस खास अवसर पर शनिवार को धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए भगवान बुद्ध की शिक्षाओं और आदर्शों को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि इन्हीं शिक्षाओं से समस्याओं और चुनौतियों से निपटने का रास्ता मिल सकता है. गौरतलब है कि आज ही के दिन महात्मा बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को प्रथम उपदेश दिया था. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन से धम्म चक्र दिवस (Guru Purnima) कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को फिर लिखा पत्र, NEET में ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षण की अपील

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले सभी को इस दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले इन दिवस का मतलब समझाते हुए कहा कि यह हमारे गुरुओं को याद करने का दिन है, जिन्होंने हमें ज्ञान दिया. उस भावना से, हम भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि देते हैं. भगवान बुद्ध का आठ गुना मार्ग दुनिया के कई समाज और देशों को कल्याण की दिशा में रास्ता दिखाता है. यह करुणा और दया के महत्व को समझाता है.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज असाधारण चुनौतियों से जूझ रही है, बुद्ध की शिक्षाओं से इनसे निपटने का रास्ता मिल सकता है. भगवान बुद्ध की शिक्षाएं विचार और काम दोनों में काम आती हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सभी समस्याओं और चुनौतियों के स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से आ सकते हैं. वे अतीत में प्रासंगिक थे. वे वर्तमान में प्रासंगिक हैं और वे भविष्य में प्रासंगिक बने रहेंगे.

Leave a Reply