पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को सोमवार यानी 5 अप्रैल को 40 साल पूरे हो गए हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण पार्टी ने 40वें स्थापना दिवस पर कोई खास कार्यक्रम आयोजित नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक वीडियो संदेश जारी कर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पार्टी के स्थापना दिवस को कोरोना से जंग लड रहे योद्धाओं को समर्पित किया. वहीं राजस्थान के भाजपा नेताओं ने अपने घरों पर पार्टी के संस्थापक सदस्यों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और पार्टी के झंडे का ध्वजारोहण किया.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने निवास पर पार्टी के ध्वज का झंडारोहण किया. राजे ने टवीट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर हम सभी के प्रेरणास्त्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को वंदन किया. साथ ही पार्टी का पावन ध्वज लहराकर राष्ट्रोत्थान का संकल्प दोहराया.
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर हम सभी के प्रेरणास्त्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को वंदन किया। साथ ही पार्टी का पावन ध्वज लहराकर राष्ट्रोत्थान का संकल्प दोहराया।#BJPat40 pic.twitter.com/kS0W82eVLO
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 6, 2020
राजे ने आगे कहा कि अंत्योदय, एकात्म मानववाद, सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास तथा राष्ट्रवाद ही भाजपा का परम ध्येय है, आज के पुनीत अवसर पर मैं उन सभी मनीषियों को वंदन करती हूं जिन्होंने इस परिवार की नींव रखकर एक उत्कृष्ट राजनीतिक दल मां भारती के परम वैभव को समर्पित किया.
अंत्योदय, एकात्म मानववाद, सबका साथ- सबका विकास-सबका विश्वास तथा राष्ट्रवाद ही भाजपा का परम ध्येय है। आज के पुनीत अवसर पर मैं उन सभी मनीषियों को वंदन करती हूं जिन्होंने इस परिवार की नींव रखकर एक उत्कृष्ट राजनीतिक दल मां भारती के परम वैभव को समर्पित किया।#BJPat40 pic.twitter.com/Ib91Zgw4h0
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 6, 2020
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर संगठन के संस्थापकों व वरिष्ठ नेताओं को नमन करते हुए सभी कार्यकर्ता मित्रों को अनेकानेक बधाई व शुभकामनाएं. आइए आज श्रद्धा, समर्पण और संवेदना के इस संकल्प दिवस पर एकात्मवाद आधारित राष्ट्र निर्माण के विचार को बल दें.
भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर संगठन के संस्थापकों व वरिष्ठ नेताओं को नमन करते हुए सभी कार्यकर्ता मित्रों को अनेकानेक बधाई व शुभकामनाएं।
आइए आज श्रद्धा, समर्पण और संवेदना के इस संकल्प दिवस पर एकात्मवाद आधारित राष्ट्र निर्माण के विचार को बल दें।#BJPat40 #BJPSthapnaDiwas pic.twitter.com/NMXXiflUUX
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 5, 2020
केंद्रीय राज्य मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने पार्टी की स्थापना करने वाले नेताओं और भारत माता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं और देशवासियों को शुभकामनाएँ दी. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा-सिद्धान्तों से भाजपा ने राष्ट्रहित के लिए अपना सर्वस्व अर्पित किया है. माँ भारती हम सभी पर आशीर्वाद बनाए रखे.
https://twitter.com/arjunrammeghwal/status/1247019279452495872?s=20
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व बाडमेर सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि एकात्म मानववाद एवं राष्ट्रवाद की विचारधारा को स्थापित कर समृद्ध, शिक्षित एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कर्मठ, निष्ठावान व अनुशासित कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.
एकात्म मानववाद एवं राष्ट्रवाद की विचारधारा को स्थापित कर समृद्ध, शिक्षित एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कर्मठ, निष्ठावान व अनुशासित कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।#BjpFoundationDay pic.twitter.com/pyBhKGrOWa
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) April 6, 2020
राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. नि:स्वार्थ सेवा, अथक परिश्रम एवं सर्वस्व न्योछावर कर पार्टी को शीर्ष नित नए आयामों तक ले जाने वाली समस्त महान विभूतियों को कोटि कोटि नमन.
भारतीय जनता पार्टी (@BJP4India) के 40वें स्थापना दिवस पर समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
नि:स्वार्थ सेवा, अथक परिश्रम एवं सर्वस्व न्योछावर कर पार्टी को शीर्ष नित नए आयामों तक ले जाने वाली समस्त महान विभूतियों को कोटि कोटि नमन।@PMOIndia #BjpFoundationDay pic.twitter.com/X5b72HtZGM
— Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) April 6, 2020
यह भी पढ़ें: हर्ष: कोरोना की रोकथाम के लिए गहलोत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की देशभर में हो रही है सराहना
राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर हम सभी राजस्थान के कार्यकर्ता ले कि कोरोना को भी हराएंगे एवं भारतीय जनता पार्टी को एक मजबूत राजनैतिक संगठन के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जोड़कर जनसेवा के लिए समर्पित करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर हम सभी @BJP4Rajasthan के कार्यकर्ता संकल्प ले कि कोरोना को भी हराएंगे एवं भारतीय जनता पार्टी को एक मजबूत राजनैतिक संगठन के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जोड़कर जनसेवा के लिए समर्पित करेंगे।#BJPat40 pic.twitter.com/GZQFdtSrnV
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) April 6, 2020
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने कहा कि लोक कल्याण, जनसेवा और राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित एक छोटे से संगठन को कठिन परिश्रम व समर्पण से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने वाले सभी संस्थापक सदस्यों, नेताओं और असंख्य कार्यकर्ताओं को पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर अनंत शुभकामनाएं. आज जब संपूर्ण विश्व कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, ऐसी विषम परिस्थिति में भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा जी के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के एकात्म मानववाद और अंत्योदय की विचारधारा पर अडिग रहते हुए इस महायुद्ध में सेनानी के रूप में जनसेवा में जुटे हुए हैं. मुझे अटल विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल व सक्षम नेतृत्व में हम कोरोना के इस भीषण संकट को हराकर अतिशीघ्र विजय हासिल करेंगे.
लोक कल्याण, जनसेवा और राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित एक छोटे से संगठन को कठिन परिश्रम व समर्पण से विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने वाले सभी संस्थापक सदस्यों, नेताओं और असंख्य कार्यकर्ताओं को @BJP4India के 40वें स्थापना दिवस पर अनंत शुभकामनाएं। #BJPat40 #BjpFoundationDay
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 6, 2020