अब सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी उठाई एएनएम/जीएनएम को स्थाई नियुक्ति देने की मांग, कहा- प्रदेश सरकार द्वारा एएनएम/जीएनएम 2018 की अंतिम चयनित सूची 12000 पदों की पूर्व में जारी कर चुकी है, कोरोना महामारी के समय इन चयनितों को नियुक्ति प्रदान करें जिससे राजस्थान में नर्सेज की कमी दूर हो सके, चिकित्सा व्यवस्था ओर सुदृढ़ हो सके, इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल भी कर चुके है स्थाई नियुक्ति देने की मांग

1479206624(1)
1479206624(1)

Leave a Reply