पॉलिटॉक्स न्यूज. कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में लोगों को संबल बंधाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अप्रैल को घरों के बाहर दीपक या मोमबत्ती या मोबाइल टॉर्च जलाकर प्रकाश जलाने की अपील की थी. उनकी इस अपील के बाद बिहार के तेजू भईया ने ट्वीट कर कहा था ‘पीएम की अपील मानेंगे लेकिन लालटेन ही जलाएंगे’. हालांकि बिहार के डिप्टी सीएम चच्चा सुशील मोदी ने इस पर चुटकी भी ली लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.
‘मोदी की अपील मानेंगे लेकिन लालटेन ही जलाएंगे…ठीक है’
अब हमारे तेजू भईया की बात ही निराली है क्योंकि जो वो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं. यहां तक कि तेजू भईया ने खुद बिहार की जनता और अपने समर्थकों से इस अपील में शामिल होने को कहा लेकिन अपने स्टाइल में. बाद में रात 9 बजे 9 मिनिट के लिए बिहार की पूर्व सीएम और अपनी मां राबड़ी देवी के साथ दोनों हाथों में लालटेन जलाकर इस अपील में भागीदारी अदा की.
यूँ ही कट जाएगी सफर साथ चलने से, मंजिल आएगी नजर साथ चलने से…
हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।
COVID-19 की अन्धकार को भगाएंगे, लालटेन हीं जलाएंगे।। #9बजे9मिनट pic.twitter.com/h6K0sljvgm
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 5, 2020
आॅल इंडिया रेडियो ने भी उनकी इस फोटो को लेकिन ट्वीट किया है जिसमें लिखा है ‘बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद विधायक तेजप्रताप यादव कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में एकजुटता व्यक्त करते हुए’.
Former Bihar Chief Minister Rabri Devi and RJD MLA Tej Pratap Yadav join nation expressing solidarity in collective fight against #Covid19.
Report: K K Lal #9PM9minute | #9baje9minute | #9pm9minutes | #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/GAg347QTpG
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 5, 2020
ये बात अगर यही खत्म हो गई होती तो शायद कुछ न होता. चूंकि बिहार में ये चुनाव साल है तो इस पर राजनीति कैसे न हो. दरअसल राजद ने बीजेपी के इस सेंस में भी सुपर सेंस निकाल लिया. दरअसल 6 अप्रैल को बीजेपी का 40वां स्थापन दिवस है. इस बात को कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां पकड़ पाई हो या नहीं लेकिन बिहार के कभी बेताद बादशाह रहे लालू ने जरूर पकड़ लिया और पीएम की अपील और तेज प्रताप की हरकतों को ही राजनीतिक रंग दे दिया. इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इसी पर अपनी पार्टी का नारा तैयार कर लिया.
ताली-थाली और मोमबत्ती के बाद अब दीवार पर लिखा जाएगा ‘ओ कोरोना कल आना’
इसी क्रम में राजद ने अपने अधिकारिक ट्वीटर पेज पर शेयर किया है ‘हम बिहारी मुश्किलों से डरते नहीं लड़ते हैं…अंधेरों को डराते हैं, चलो लालटेन जलाते हैं’.
राजद के सभी जिलाध्यक्षों, प्रधान महासचिवों के साथ हीं पार्टी के सभी साथियों के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदान्द सिंह जी द्वारा दिया गया निर्देश:-https://t.co/XApGUoAMuq pic.twitter.com/YJ2TEVd9FI
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 5, 2020
वहीं चुटकी लेते हुए बीजेपी पर तंज भी कस दिया. राजद ने लिखा, ‘ज्ञात हो कि बीजेपी अपनी स्थापना की चालीसवें वर्षगांठ की पूर्वसंध्या पर ‘दिया/मोमबत्ती’ जलाओ समारोह का आयोजन कर रही है जबकि कोरोना तो बहाना है, कुछ और ही निशाना है’.
ज्ञात हो कि @bjp4India अपनी स्थापना की चालीसवें वर्षगांठ की पूर्वसंध्या पर 'दिया/मोमबत्ती' जलाओ समारोह का आयोजन कर रही है। कोरोना तो बहाना है, कुछ और ही निशाना है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 4, 2020
इससे एक कदम आगे बढ़कर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, ‘हम बिहारी मुश्किलों से डरते नहीं लड़ते है. महामारी के दौर में, अव्यवस्था के शोर में जो भूख और परेशानी का अंधेरा सहने को मजबूर है. जो कोरोना योद्धा सरकारी उपेक्षा, संसाधनों और सुरक्षा उपकरणों के अभाव में भी लड़ रहे है. उनके हक़ की आवाज़ उठाते है, चलो लालटेन जलाते है’.
हम बिहारी मुश्किलों से डरते नहीं लड़ते है। महामारी के दौर में, अव्यवस्था के शोर में जो भूख और परेशानी का अँधेरा सहने को मजबूर है। जो कोरोना योद्धा सरकारी उपेक्षा, संसाधनों और सुरक्षा उपकरणों के अभाव में भी लड़ रहे है। उनके हक़ की आवाज़ उठाते है, चलो लालटेन जलाते है। pic.twitter.com/1bFPveSyah
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 5, 2020
अब लालू परिवार की बात हो रही है और खुद लालू की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. उन्होंने तो लालटेन पर एक कविता ही रच दी.
गरीबों को पर्याप्त भोजन मिले
डॉक्टर, नर्सों को पर्याप्त संसाधन मिले
करोड़ों नागरिकों को भरोसा मिले
प्रवासियों को परिवहन मिले
व्यापारियों को राहत पैकेज मिले
कोरोना की जानकारी मिले
मरीज़ को फ़्री इलाज मिले
ग़रीबों के घर चूल्हा जले
रोशनी तब हो जब राशन मिले
अंधेरा भागे जब लालटेन जले— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 5, 2020
वहीं सुशील कुमार मोदी ने अपनी पत्नी के साथ दीये जलाने की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ट्वीट कोरोना रूपी अंधकार को दूर कर दुनियां को स्वस्थ व रौशन करने के लिए हम सब साथ हैं.
कोरोना रूपी अंधकार को दूर कर दुनियाँ को स्वस्थ व रौशन करने के लिए हम सब साथ हैं। pic.twitter.com/2K95UwlDEu
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 5, 2020