पॉलिटॉक्स न्यूज़/राजस्थान. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिन मंगलवार को प्रदेश में अब सामने आए कुल मरीजों की संख्या का आंकडा तेरह हजार के पार हो गया. बीते दिन मंगलवार को प्रदेश में जहां 235 नए केस सामने आए वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही जहां कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 174 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 177 संक्रमित कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए. बीते दिन एक बार फिर से भरतपुर में सर्वाधिक 69 केस सामने आए. ऐसे में प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2946 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 308 हो गई है. प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 13216 केस सामने आ चुके है.
प्रदेश में बढते कोरोना संक्रमण की रोकथाम ओर कोरोना के प्रति प्रदेशवासियों को जागरूक करने के उददेश्य से राज्य सरकार प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाने जा रही है. इसको लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोर ग्रुप के अधिकारियों, मंत्री मंडल के सदस्यों, जिला कलेक्टर्स और जिला पुलिस अधीकक्षक सहित चिकित्सा से जुडे अधिकारियों की बैठक ली. राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले इस जागरूकता अभियान को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए 21-30 जून तक चलाया जाने वाला विशेष अभियान देश के कई राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा. मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार लोगों को जागरूक करके ही नियंत्रित किया जा सकता है.
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 21 से 30 जून तक चलने वाले विशेष अभियान की तैयारियां जोरों पर है. इसके तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक आमजन को कोरोना से जुड़ी सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा. मंत्री शर्मा ने बताया कि भले ही लॉकडाउन हटा लिया गया है लेकिन यह भी ध्यान रखें कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है. थोड़ी सी लापरवाही न केवल उनके स्वयं के परिवार बल्कि समाज और राज्य पर भी भारी पड़ सकती है.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के सतर्क और सजग नेतृत्व में चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम में अब तक किए कार्यों की प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सहित सभी पार्टी के विधायकों ने की है. भले ही वह भीलवाड़ा व रामगंज मॉडल हो या फिर देश में सबसे बेहतर रिकवरी रेशो या सबसे कम मृत्यु दर हर पहलू पर राज्य सरकार द्वारा किए कार्य हर स्तर पर सराहे गए हैं. सरकार द्वारा चलाया जाने वाला विशेष अभियान भी देश भर में एक मॉडल बनकर उभरेगा.
मंत्री रघु शर्मा ने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी मानता है कि कोरोना का अभी तक कोई दवा या टीका नहीं बना है. ऐसे में केवल सावधानी और सुरक्षा से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है. मंत्री शर्मा ने आमजन से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, भीड़ या समूह में ना जाने, दो गज की दूरी रखने सहित सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन फोलो करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: आज से बीजेपी विधायकों की भी बाड़ाबंदी, मतदान में हुई कोई गलती तो कुछ सैकंड में पार्टी से बाहर- पूनियां
बता दें, प्रदेश में बीते दिन 287 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें भरतपुर में 69, जयपुर में 41, उदयपुर में 20 जोधपुर में 18, अलवर में 13, सीकर में 11, पाली और झुंझुनू में 10-10, दौसा में 7, बीकानेर और टोंक में 6-6, भीलवाड़ा और सिरोही में 4-4, झालावाड़ में 3, राजसमंद, जालौर और डूंगरपुर में 2-2, नागौर, करौली, धौलपुर, बाड़मेर और अजमेर में 1-1 केस सामने आया. इसके साथ ही बाहरी राज्य से आए 2 लोग भी पॉजिटिव सामने आए.
प्रदेश के सभी 33 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. प्रदेश में मंगलवार देर रात तक जयपुर में 2614, जोधपुर में 2219, भरतपुर में 1069, पाली में 819, उदयपुर में 624, नागौर में 555, कोटा में 548, अजमेर में 430, सीकर में 406, डूंगरपुर में 390, झालावाड़ में 345, सिरोही में 312, अलवर में 313, झुंझुनूं में 246, जालौर में 204, चित्तौड़गढ़ में 201, भीलवाडा में 196, चुरू में 192, धौलपुर में 188, टोंक में 187, राजसमंद में 168, बाड़मेर में 144, बीकानेर में 138, बांसवाड़ा में 90, दौसा में 95, जैसलमेर में 81, सवाई माधोपुर में 63, बारां में 62, करौली में 45, हनुमानगढ़ में 43, श्रीगंगानगर में 26, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 केस सामने आ चुके है.
प्रदेेश में कोरोना से अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमे जयपुर में सर्वाधिक 138, जोधपुर में 28, भरतपुर में 19, कोटा में 18, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, सिरोही, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, धौलपुर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 21 मरीजों की भी मौत हुई है.
इसके साथ ही जोधपुर में दिल्ली से लौटे बीएसएफ के सभी 50 जवान पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है. इससे पहले शुरूआती दौर में जोधपुर और जैसलमेर में ईरान से रेस्क्यू कर लाये गये भारतीयों में से 61, जयपुर में सबसे पहले पॉजिटिव आए इटली के 2 मरीज, इन सभी की रिपोर्ट अब पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है ओर इन सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इन सभी को मिलाकर अब तक 13216 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 13216 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 9962 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 9736 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2946 हो गई है.