Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए जारी मतदान सम्पन्न भी नहीं हुआ, कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रदेश में मध्यावधि चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए नया सियासी दांव खेल दिया है. पूनियां ने कहा कि राजस्थान में मध्यावधि चुनाव ही नहीं बहुत सी संभावनाएं हैं, कांग्रेस की सरकार अपने ही बोझ से कभी भी गिर सकती है. सतीश पूनियां ने पार्टी कार्यालय में हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान बीजेपी की तीनों सीटों पर जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर चुनाव में नोटतंत्र चलाने का आरोप लगाया है. पूनियां ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस सरकार और उसकी मशीनरी के खिलाफ चुनाव लड़ा है. इसके साथ ही सतीश पूनियां ने सीएम गहलोत द्वारा कोरोना पर पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि- सरकार खुद उड़ा रही है कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीटर पर नसीहत दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें-केरल का ‘चुनावी चकल्लस’, चार दशक पुराने ट्रेंड को तोड़ सकता है इस बार का विधानसभा चुनाव
पायलट के बयान को लेकर पूनियां ने घेरा गहलोत सरकार को
हाल ही एक बार फिर सामने आई कांग्रेस की अंतर्कलह और मध्यावधि चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब ने सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘कांग्रेस के सियासी संकट की वर्षगांठ बनेगी या बरसी ये तो समय तय करेगा लेकिन राजस्थान में मध्यावधि चुनाव ही नहीं और भी बहुत सी संभावनाएं हैं.’ पूनियां ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस में अंतर्विरोध दूर करने का जो सियासी फार्मूला तय हुआ था, उस पर अमल नहीं हुआ, उसकी वजह से चल रही चर्चाओं से भी पार्टी कमजोर है और गहलोत सरकार भी कमजोर हुई है और इसका सीधा सा नुकसान प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. कांग्रेस में किसी वर्ग विशेष की उपेक्षा का कारण जनमानस में दिखता है. कांग्रेस पार्टी के भीतर ही नहीं बाहर भी वंचितों की रक्षा करने में विफल है, वंचित तबके की महिलाओं के प्रति अपराध सबसे ज्यादा होते हैं. इसके लिए सरकार और मुखिया दोनों जिम्मेदार हैं.’
आपको बता दें कि पिछले दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा था कि सुलह कमेटी में तय हुए मुद्दों पर अब कार्रवाई होनी चाहिए, राजस्थान उपचुनाव सहित पांच राज्यों के चुनाव भी अब करीब-करीब निपट गए हैं, अब देरी की कोई वजह नहीं बची. पायलट के बयान के अगले दिन उनके समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने SC-ST विधायकों को दमदार विभाग का मंत्री बनाने की मांग उठाई थी. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने इन्ही बयानों को लेकर कांग्रेस को घेरा.
राजसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ता नोट बांटते रंगे हाथों पकड़े- पूनियां
राजसमंद में मतदान से एक रात पहले हुई कुछ घटनाओं को लेकर सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘गहलोत सरकार की नीयत में खोट है, शुक्रवार की रात बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राजसमंद में पैसे बांटते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रंगे हाथों पकड़ा.’ पूनियां ने कहा कि आज और कल रात की घटनाओं से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार की नीयत में खोट है. पंचायत चुनाव में चोट से आहत होकर कांग्रेस सरकारी मशीनरी का नंगा नाच कर रही है. राजसमंद सासंद दीया कुमारी ने पहले भी कहा कि उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की गई है.
पूनियां ने बताया शुक्रवार रात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पैसे बांटते रंगे हाथों पकड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं को रात भर थाने में रखा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया. वहां के पुलिस प्रशासन ने लोगों को डराया धमकाया. सहाड़ा में ग्राम विकास अधिकारी नरेगा मजदूरों को बस में बैठाकर वोट डालने के लिए ले जा रहा है और कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहा है, इसका वीडियो चुनाव आयोग को दिया है. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने इस पूरे घटनाक्रम की फोटोज ट्वीटर पर डाली है.
यह भी पढ़ें-क्या राहुल गांधी को लॉबिस्ट कहने वाले मोदी सरकार के उन केंद्रीय मंत्रियों को शर्म आई होगी?
तीनों सीटों पर जीतेगी बीजेपी- पूनियां
सतीश पूनियां ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि तीनों ही सीटों पर जमकर वोटिंग हो रही है और मत प्रतिशत बढ़ता वो सत्ता के खिलाफ आक्रोश और विरोध का प्रतीक होता है. उपचुनावों में जनता का वोटिंग के प्रति उत्साह बता रहा है कि लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. तीनों सीटों पर सरकारी मशीनरी चुनाव लड़ रही है, कांग्रेस नहीं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी मशीनरी से युद्ध लड़ने का काम किया है. इसके लिए पूनियां ने चुनाव में जुटे कार्यकर्तों का आभार भी जताया.
सीएम अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार
सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- सरकार खुद उड़ा रही है कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीटर पर बांट रहे हैं ज्ञान’ पूनियां बोले-चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे, प्रदेश की जनता उनको ढूंढ रही थी, उनकी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी, मुख्यमंत्री गहलोत अपील करते रहे, खुद उनके लोग उपेक्षा करते रहे, राजस्थान में तय समय पर होने वाले चुनावों को सरकार अपने हित में टालते रही.
पूनियां ने कहा कि सीएम गहलोत कल चुनावों पर आदर्शवादी बातें कर रहे थे, जबकि उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के लोगों ने जिस तरह कोरोना गाडलाइन की धज्जियां उड़ाई है, वह सबके सामने है. कांग्रेस की सभाओं में भीड़ नरेगा की थी, लेकिन गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ. मुख्यमंत्री खुद दोषी हैं, क्योंकि कोरोना संक्रमण मल्टीप्लाई हो रहा है, उनकी अपील का असर नहीं हुआ और उनके खुद के लोग धज्जियां उड़ाते रहें. इसके तुरंत बाद पूनियां ने ये भी कह दिया कि, वैसे कांग्रेस की रैलियों में भीड़ तो मनरेगा वालों की थी.