राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस्तीफा मांगा है. राजे ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी के चलते मात्र पांच महीने के कार्यकाल में प्रदेश में अपराधों का आंकड़ा 26 फीसदी बढ़ गया है. राज्य में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं का जिक्र करते हुए वसुंधरा ने कहा कि राजस्थान में जब से गहलोत की सरकार बनी है, सबसे ज्यादा जुल्म हमारी बेटियों पर हुआ है.

वसुंधरा राजे ने कहा, ‘अखबारों के फ्रंट पेज पर छप रही दुष्कर्म की खबरें हर मां को बैचेन कर रही हैं. थानागाजी गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि पाली में एक और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आ गया. राजस्थान में रोजाना करीब 12 दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. राज्य सरकार की नाकामी के चलते मात्र पांच माह के कार्यकाल में प्रदेश में 26 प्रतिशत अपराध बढ़ गए हैं. जनता इस सरकार को माफ नहीं करेगी.’

वसुंधरा ने टोंक में कांग्रेस विधायक हरीश मीणा के धरने पर बैठने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, ‘सरकार के मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं, विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं. कुशासन से त्रस्त जनता सरकार को ढूंढ रही है पर सरकार कहीं दिखाई नहीं दे रही. मुख्यमंत्री अपने ही मंत्रियों और विधायकों का विश्वास खो चुके हैं ऐसे में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.’

Leave a Reply