लोकसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. पार्टी के संयोजक और नागौर से लोकसभा का चुनाव जीते हनुमान बेनीवाल ने साफ किया कि उनकी पार्टी ने सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी से गठबंधन किया था. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. खींवसर ही नहीं, मंडावा से भी उम्मीदवार उतारा जाएगा. बेनीवाल ने यह बात मंगलवार को जयपुर में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कही.

आपको बता दें कि राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल के नागौर से सांसद बनने के बाद खाली हुई है जबकि मंडावा सीट यहां के विधायक नरेंद्र खींचड़ के झुंझुनूं से सांसद बनने के बाद खाली हुई है. खींचड़ ने भी मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. गौरतलब है कि किसी विधायक के लोकसभा चुनाव जीतने की स्थिति में 14 दिन के अंदर एक सदन की सदस्यता छोड़ना आवश्यक है. बेनीवाल और खींचड़ ने नतीजे आने के 12वें दिन विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. दोनों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को अपना इस्तीफा सौंपा.

इस्तीफा देने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वे लोकसभा में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात उठाएंगे और इसके लिए प्रधानमंत्री से आग्रह भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में टोलमुक्त सड़कें बनें इसका मुद्दा भी लोकसभा में उठाया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि संसद में किसानों के सम्पूर्ण कर्जमाफी की मांग भी उठाई जाएगी.

Leave a Reply