Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरअमरनाथ यात्रा के बाद तय होगा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम

अमरनाथ यात्रा के बाद तय होगा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम

Google search engineGoogle search engine

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम इस साल अमरनाथ यात्रा के बाद तय करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद-324 के तहत सर्वानुमति से फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में कराया जाएगा.

आयोग का कहना है कि राज्य में सुरक्षा इंतजामों एवं अन्य हालात पर वह नियमित नजर रखे हुए और इस बारे में सभी पक्षों से हरसंभव जानकारी ली जा रही है. आयोग ने यह भी कहा गया है कि राज्य में अमरनाथ यात्रा संपन्न होने के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हर साल जुलाई से मध्य अगस्त तक अमरनाथ यात्रा होती है. इस वर्ष यात्रा का समय एक जुलाई से 15 अगस्त तक निर्धारित है.

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार से जुलाई 2018 में बीजेपी के समर्थन वापसी की घोषणा के बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था. नई सरकार के गठन की संभावनाएं समाप्त होने के बाद राज्यपाल की सिफारिश पर दिसंबर 2018 में राज्य की विधानसभा को भंग कर राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img