politalks.news

मोदी कैबिनेट ने मुस्लिम महिलाओं से जुड़े तीन तलाक बिल को मंजूरी दी है. तीन तलाक बिल को सरकार इसी सत्र में सदन में पेश करेगी. हालांकि सरकार पहले भी इस बिल को लोकसभा से पास करा चुकी है लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं होने की वजह से यह बिल वहां अटक गया. अब नई सरकार को उम्मीद है कि इस बार ट्रिपल तलाक बिल दोनों सदनों से पास हो जाएगा. लेकिन सरकार की उम्मीदों को सहयोगी जदयू ने झटका दे दिया है.

जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू मौजूदा स्वरूप के तीन तलाक बिल का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं की स्वतंत्रता के समर्थक होने के साथ सुधारों के भी समर्थक हैं, लेकिन इसके लिए जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को तीन तलाक के बिल पर सभी दलों को साथ लेकर सहमति बनाने के प्रयास करने चाहिए. हालांकि केसी त्यागी ने कहा कि अगर बिल में अगर कुछ परिवर्तन किए जाए तो जेडीयू इसका समर्थन कर सकती है.

Leave a Reply