स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढाने को लेकर धरना जारी, डॉ किरोडी लाल मीना ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से बात करने का दिया आश्वासन, कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अपनी जायज मांगों को लेकर बैठी महिलाओं के साथ सरकार कर रही है अत्याचार- डॉ किरोडी

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. प्रथम श्रेणी स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीना ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपा, जिस पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से बात कर तिथि आगे बढ़वाने का आश्वासन दिया. गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए साफ कहा था कि व्यख्याता भर्ती परीक्षा तय समय पर होगी. बता दें, इसके बावजूद लगभग एक महिने से चला आ रहा अभ्यर्थियों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा. सांसद डॉ किरोडी लाल मीना खुद अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सोमवार से धरना स्थल शहीद स्मारक पर अभ्यर्थियों के साथ दिन रात डटे हुए हैं.

सरकार द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि नहीं बढाने की घोषणा के बाद भी गुरूवार को शहीद स्मारक पर राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीना के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा. शहीद स्मारक पर धरने का आज पांचवा दिन था. सरकार के द्वारा तिथि ना बढ़ाने के ऐलान के बाद अभ्यर्थियों का हुजुम धरना स्थल पर उमडा. सांसद मीना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने सारे हथकंडे लगाने के बाद भी छात्रों का होंसला नहीं तोड पाई है. जिस तरह से चुनाव लड़ते समय पार्टी टिकट काट देती है उसी प्रकार सरकार ने अपना भी टिकट काट दिया है. मेरा भी चुनाव में टिकट कटा था पर जनता के आशीर्वाद से मैं निर्दलीय चुनाव जीतकर सांसद बन गया, आप सभी का होंसला देखकर भी लगता है की सरकार द्वारा परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का टिकट काटने के बावजूद हमें विश्वास है कि अपनी निर्दलीय ही जीत होगी.

कलेक्टर नहीं देंगे तो केंद्र सरकार इनकम टैक्स अधिकारियों को देगी नागरिकता देने का अधिकार- गजेन्द्र सिंह शेखावत

सांसद मीना ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ़ तो कहते है कि महिला राजा को पैदा करती है, उसके साथ अत्याचार नहीं होना चाहिए. यहाँ महिलायें खुले आसमान के नीचे कड़ाके की सर्दी अपनी जायज मांगो को लेकर खुले में सो रही हैं, आप इन पर तो अत्याचार ही कर रहे हो. वहीं सांसद मीना ने सीएम गहलोत पर दोगली बात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन वो राजस्थान में छात्रों के लिए करेंगे और आखरी दम तक छात्रों के लिए लडते रहेंगे.

इससे पहले सांसद मीना शुक्रवार दोपहर शहीद स्मारक से सिविल लाइन्स फाटक तक प्रदेश भाजपा द्वारा निकाले गये नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पैदल मार्च में शामिल हुए. पैदल मार्च के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीना ने राजभवन जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर अभ्यर्थियों की मांगो से अवगत कराया और परीक्षा की तिथि आगे बढाने को लेकर ज्ञापन दिया. इस पर राज्यपाल मिश्र ने आश्वस्त किया कि वे संवैधानिक दायरे में रहते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संबंध में बात करेंगे और परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए पत्र भी लिखेंगे.

Leave a Reply