Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रियों और विधायकों के बीच अदावत की ख़बरें कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही एक नया मामला फिर सामने आया है. सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना हलैना-नदबई-नगर सड़क की गुणवत्ता को लेकर आमने सामने आ गए हैं. दोनों नेताओं के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोपों के बीच मंत्री जाटव ने किसी का नाम लिए बगैर विरोधियों पर निशाना साधते हुए उनके खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगाया है, तो वहीं विधायकअवाना ने भी शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए मंत्री जाटव पर जोरदार हमला बोला है.
दरअसल, हलैना-नदबई-नगर पर बनी सड़क की गुणवत्ता को लेकर गहलोत सरकार के PWD मंत्री और नदबई विधायक आमने सामने हो गए हैं. सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने सड़कों के खराब गुणवत्ता और इसके लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री भजन लाल जाटव से जवाब मांगा था. जब मंत्री महोदय ने इसका जवाब दिया तो विधायक मंत्री जी के जवाब से खुश नहीं नजर आये. मंत्री जाटव ने अवाना द्वारा उठाये गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘जिस सड़क मार्ग की गुणवत्ता खराब होने की शिकायतें की जा रही हैं, वो पूरी तरह से दुरुस्त है.
मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि, ‘जब हमारे विभाग के पास शिकायत आई थी तो उसके बाद जो जांच करवाई गई है उसमें गुणवत्ता सही पाई गई है. जिन कामों की विधायक शिकायत कर रहे हैं, संवेदक को पूर्व में ही नोटिस जारी किया हुआ है और उन कामों का विभाग ने भुगतान भी नहीं किया है.’ अपने इस बयान के साथ मंत्री भजन लाल जाटव ने इशारों इशारों में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘मैंने जीवन में बहुत संघर्ष किया है और मैं दलित गरीब परिवार से आता हूं. मेरे पीडब्लूडी मंत्री बनने से कुछ लोगों को शिकायत, वो इसको पचा नहीं पा रहे हैं कि एक दलित गरीब नेता को सीएम ने इतना महत्वपूर्ण महकमा क्यों दिया? इसलिए वो मेरे खिलाफ बयान देते रहते हैं, मेरी उनको शुभकामनाएं.’
मंत्री भजन लाल जाटव के इस बयान के सामने आने के बाद जोगिंदर अवाना ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई. जोगिंदर सिंह अवाना ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘माना पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव आपको हलैना-नदबई-नगर सड़क की गुणवत्ता से आपत्ति नहीं है परन्तु मुझे और मेरे सम्मानित क्षेत्रवासियो को और आपके विभाग के क्वालिटी कन्ट्रोल के अधिकारियों व राजस्थान के PWD हैड संजीव माथुर को आपत्ति है. माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर यह जाँच हुई है क्योंकि ये करोड़ों रूपये की नियम विरूद्ध ठेकेदारों को कराई कई पैमेन्ट जनता की गाढ़ी कमाई है.’
जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि, ‘आप मीडिया में बोलने से पहले उच्च अधिकारियों से फ़ीड बैक लेकर बोलते तो अच्छा लगता क्योंकि संबंधित ठेकेदारों व अधिकारियों को नोटिस आपके विभाग के मुखिया चीफ़ इंजीनियर ने ही भेजा है और कोर कटिंग की रिपोर्ट में व्यापक गड़बड़ी मिली है जिसे आप अच्छी सड़क बता रहे है.’ नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना यहीं नहीं रुके और उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि, ‘याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा दुर्योधन दृश्य विकट होगा, रण में अब काल प्रकट होगा, महारथी वीर चिल्लाएंगे, फिर भी कोलाहल रोक ना पाएंगे.’