बिहार में बीजेपी के पास नहीं है मुख्यमंत्री चेहरा, किसी में नहीं है काबिलियत- तेजस्वी का BJP पर निशाना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जब से राज्यसभा जाने की चर्चा ने पकड़ा है जोर तभी से विपक्ष है भाजपा और जदयू पर हमलावर, हालांकि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद के राज्यसभा जाने की अटकलों पर लगा चुके हैं विराम, वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार के दो उप-मुख्यमंत्री अपने आप को नहीं समझते काबिल, बिहार में भाजपा के पास नहीं है कोई भी मुख्यमंत्री का चेहरा, भाजपा ने सबसे बड़ी पार्टी रहते हुए भी जदयू के सामने कर दिया था सरेंडर,’ वहीं तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ रामसागर ने कसा तंज, ‘संजय जायसवाल के नेतृत्व में बीजेपी राज्य में बनकर उभरी है सबसे बड़ी पार्टी, तेजस्वी को ये नजर नहीं आता, जिनकी खुद की उपलब्धि शून्य है उन्हें संजय जायसवाल की उपलब्धि भी दिखाई नहीं देती’

तेजस्वी का भाजपा पर निशाना
तेजस्वी का भाजपा पर निशाना

Leave a Reply